April 27, 2024 3:49 pm

ICMR की स्टडी में बड़ा खुलासा,कोरोना वैक्सीन की दो डोज ने दूसरी लहर में मौतों को 95 प्रतिशत तक कम किया

भारत में कोरोना वैक्सीन को लेकर विपक्ष द्वारा क्या क्या झूठे तर्क देकर वैक्सीन के खिलाफ माहौल बनाया गया सबने देखा है। लेकिन केंद्र की मोदी सरकार ने सभी को वैक्सिन लगाने का अभियान तेजी से चलाये रखा। अब जो स्टडी हुई है उसने भी साफ़ दिखा दिया है कि वैक्सीन कितनी जरूरी थी। आपकी जानकारी के लिए हम बता दें कि वायरस की दूसरी लहर के दौरान 95 प्रतिशत मौतों को रोकने में कोरोना वैक्सीन की दो डोज सफल रही.

हालांकि, एक टीका लगवाने वालों में मौतें 82 प्रतिशत कम थीं. सरकार ने आईसीएमआर द्वारा किए गए एक अध्ययन का हवाला देते हुए कहा कि जोखिम का अधिक सामना करने वाले पुलिसकर्मियों को कोविड-19 टीके की दो खुराक देने से डेल्टा वेरिएंट के कारण आई दूसरी लहर में कोरोना वायरस से 95 प्रतिशत मौतें रोकने में सफलता मिली है. नीति आयोग के सदस्य डॉ. वीके पॉल ने यह अध्ययन पेश किया, जिसे तमिलनाडु में कराया गया था.

इस स्टडी में एक बात का य भी पता चला कि टीका नहीं लगवाने वाले पुलिसकर्मियों में कोविड-19 के कारण मौत का प्रतिशत 20 था, जबकि एक खुराक लेने वालों में यह सात फीसदी और दूसरी खुराक लेने वालों में चार प्रतिशत था. इसके साथ ही जिन पुलिसकर्मियों ने टीके की पहली खुराक ली थी उनमें टीके की प्रभाव क्षमता 82 प्रतिशत थी और दोनों खुराक लेने वालों में यह 95 प्रतिशत थी.आपको यहां बता दें कि अध्ययन इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि यह दूसरी लहर के दौरान आयोजित किया गया था जो ज्यादातर डेल्टा वेरिएंट के प्रसार से प्रेरित था. अध्ययन के निष्कर्ष शुक्रवार को नीति आयोग के सदस्य-स्वास्थ्य डॉ वी के पॉल द्वारा प्रस्तुत किए गए. इश दौरान उन्होंने गंभीर संक्रमण और मौतों को रोकने में टीकाकरण के महत्व को बताया.

इस अध्ययन के लिए लगभग 1,17,524 पुलिस कर्मियों का विश्लेषण किया गया, जिनमें से 17,059 गैर-टीकाकरण वाले पुलिस कर्मियों का था, जबकि एक खुराक प्राप्त करने वालों की संख्या 32,792 थी और पूरी तरह से टीकाकरण करने वालों की संख्या 67,673 थी. अध्ययन के निष्कर्षों से पता चलता है कि कोविड -19 के कारण मौत की घटना उन लोगों में 1.17 प्रति 1000 थी, जिनका टीकाकरण नहीं हुआ था, जबकि उस समूह में यह घटकर 0.21 प्रति 1000 हो गई, जिसे कोविड की एक खुराक मिली है.

डॉ पॉल ने बताया कि कोविड टीकों की दो खुराक के साथ पूरी तरह से टीका लगाने वाले लोगों में मृत्यु दर घटकर 0.06 प्रति 1,000 हो गई. उन्होंने कहा कि ‘हम दोहराना चाहेंगे कि हमारे टीके प्रभावी और बेहद सुरक्षित हैं. हम भी सभी से निवेदन करते हैं कि कोरोना वैक्सीन अवश्य लगवाएं।

Viral Bharat
Author: Viral Bharat

From the desk of talentd writers of ViralBharat.Com

Read More