May 9, 2024 6:40 pm

Himachal : सतलुज में जा गिरा बीआरओ का वाहन,कितने लोग थे सवार नहीं मिली कोई जानकारी जाँच में जुटी पुलिस

इन दिनों नदियों का जलस्तर भारी बारिश की वजह से उफान पर है। अभी हाल ही में जिला कांगड़ा में भारी बारिश से काफी नुकसान देखने को मिला है। ऐसे में दुर्घटनाओं की भी कई खबरें सामने आ रही हैं। आपकी जानकारी के लिए हम बता दें कि हिमाचल प्रदेश के जिला किन्नौर के खारों के समीप एक बीआरओ का वाहन क्रैश बैरियर को तोड़ते हुए उफनती हुई सतलुज नदी में जा गिरा। वाहन चंडीगढ़ से सामान लेकर 108 समदो जा रहा था।

अभी तक ये पता नहीं चल पाया है कि इस वाहन में कितने लोग सवार थे। घटना की सुचना मिलने के बाद ही किन्नौर पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई थी। फिलहाल दुर्घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है। ये पहला मौका नहीं है जब सतलुज नदी में वाहन गिरने की घटना हुई हो। इससे पहले भी कई गाड़ियां सतलुज नदी में गिरने के कारण दुर्घटना का शिकार हो चुकी हैं। सबसे बड़ी बात ये है कि बहुत कम लोग ही ऐसी दुर्घटनाओं से बच पाते हैं।

बरसात की वजह से इस समय प्रदेश की सभी नदियां अपने उफान पर हैं। इस घटना के बाद से ही पुलिस मौके पर छानबीन कर रही है। पुलिस अधीक्षक किन्नौर एसआर राणा ने बताया कि दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई है तथा छानबीन शुरू कर दी गई है।

 

Viral Bharat
Author: Viral Bharat

From the desk of talentd writers of ViralBharat.Com

Read More