May 4, 2024 2:59 pm

सीएम जयराम ठाकुर के ड्रीम प्रोजेक्ट प्रदेश में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के सर्वे को दिल्ली से पहुंची टीम

हिमाचल को विकास के पथ पर आगे ले जाने के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर निरंतर कार्य में लगे हुए हैं। सत्ता में आने के बाद जयराम ठाकुर ने प्रदेश के इतिहास की सबसे बड़ी सफल इन्वेस्टर मीट करवाकर प्रदेश को हजारो करोड़ का निवेश हासिल करवाने में सफलता हासिल की थी। कोरोना की भेंट दो साल चढ़ चुके हैं उसके बाद भी प्रदेश में विकास कार्यों को जो गति मिलनी चाहिए थी वो गति मिलती रही। एक तरफ कोरोना के खिलाफ मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर खुद फ्रंट से मोर्चा संभाले हुए आगे बढ़ते रहे दूसरी तरफ विकास कार्य भी सुचारु रूप से चलते रहे।

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के ड्रीम प्रोजेक्ट बल्ह में प्रस्तावित अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के निर्माण के अंतिम लिडार (लाइट डिटेक्शन एंड रेंजिंग) सर्वे के लिए दिल्ली से टीम मंडी पहुंच चुकी है। 2 चरणों में बनने वाले अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिडार सर्वे के लिए टीम ने जिला प्रशासन से 20 जुलाई तक का समय मांगा है। वापकोस लिमिटेड जल शक्ति मंत्रालय के माध्यम से यह लिडार सर्वे करवाया जाएगा जिसकी रिपोर्ट प्रदेश सरकार को सौंपी जाएगी तथा उसके बाद ही इस प्रोजेक्ट की डीपीआर बनाई जाएगी।

आपको हम यहां बता दें कि हालंकि बल्ह में एक वर्ग इस वे अड्डे का विरोध भी करता रहा है। लेकिन हजारों लोग इसके समर्थन में भी मुख्यमंत्री के साथ खड़े हुए नजर आये हैं। इस हवाई अड्डे के निर्माण से प्रदेश के लोगों को रोजगार तो मिलेगा ही अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी हिमाचल प्रदेश को एक अलग पहचान मिलेगी। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के ड्रीम प्रोजेक्ट के तहत अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के निर्माण के पहले चरण में 2150 मीटर लंबा रन-वे बनाया जाएगा, वहीँ दूसरे चरण में 1000 मीटर रन-वे में बनाने की योजना है। हवाई अड्डे के निर्माण से पहले सर्वे में निर्माण की वास्तविक स्थिति, भौगोलिक चुनौतियों का पता लगाया जाएगा, वहीं हवाई अड्डे के निर्माण में खर्च होने वाली धनराशि का आकलन भी लगाया जाएगा।

आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि जिला उपायुक्त मंडी अरिंदम चौधरी ने बताया कि टीम ने अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के निर्माण से पहले अंतिम लिडार सर्वे शुरू कर दिया है। उन्होंने बताया कि इससे पहले यह सर्वे 15 जून तक का पूरा होना था,इ लेकिन तकनीकी व मौसम की खराबी के चलते सर्वे स्थगित करना पड़ा था।आपको बता दें कि जहां एयरपोर्ट को लेकर सर्वे शुरू हो गया है, वहीँ इसका विरोध भी जारी है।

Viral Bharat
Author: Viral Bharat

From the desk of talentd writers of ViralBharat.Com