April 29, 2024 3:39 pm

ऐसा पुलिस अफसर देखा है कभी ? दिन भर ड्यूटी करके शाम को बच्चों को पढ़ाते हैं IPS निशांत तिवारी

किसी की जिंदगी बनाने के लिए आपका एक प्रयास कइयों के लिए मिसाल बन सकता है। समाज को सही दिशा दिखाने की ऐसी ही एक पहल IPS अधिकारी निशांत तिवारी ने की है, जिन्होंने अपने दम पर अच्छे समाज की तस्वीर बनाने की ठानी है। बिहार में सीमावर्ती जिले पूर्णिया के पुलिस अधीक्षक निशांत कुमार तिवारी समाज में व्यवस्था बनाए रखने के अपने प्रयासों के साथ बिहार के पूर्णिया जिले में रह रहे प्रवासी मजदूरों के बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा देते हैं। ‘शाम की पाठशाला’ नाम के इस शिक्षा मंदिर में निशांत ऐसे परिवारों के बच्चों को पढ़ाते हैं, जो दूसरे राज्यों से यहां मजदूरी के चलते आते हैं। निशांत अपनी इस कक्षा में बच्चों के साथ-साथ अनपढ़ मजदूरों  को भी पढ़ाते हैं। निशांत की इस पहल में कई लोग उनका साथ देने आगे आ रहे हैं।  निशांत तिवारी जो पहले एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में अमेरिका में काम करते थे, पुलिस बल में शामिल होने के लिए भारत लौट आए।

IPS-Nishant-Tiwari2

Viral Bharat
Author: Viral Bharat

From the desk of talentd writers of ViralBharat.Com

Read More