April 30, 2024 12:26 am

गर्मियों में घड़े के पानी पीजिये..कई बीमारियों से बचिए.. और घड़े खरीद गरीबों की मदद भी करिये !

शायद एक मिट्टी का साधारण सा घड़ा, आपके स्टेटस सिंबल को मैच ना करे। पर घड़े का पानी स्वास्थ्य के लिहाज से अमृत है आप सबको ये जान लेना चाहिए. सदियों से, भारतीय घरों में पानी स्टोर करने के लिए मिट्टी के घड़े का इस्तेमाल किया जाता रहा है।विशेषज्ञों के अनुसार मिट्टी में कई प्रकार के रोगों से लड़ने की क्षमता होती है। इसलिए घड़े में रखा पानी हमें स्वस्थ रखता है। घड़े का पानी पीने के और भी कई फायदे हैं।

घड़े का पानी प्रतिरक्षा बढ़ाता है

नियमित रूप से घड़े का पानी पीने से शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली को बहुत बल मिलता है। प्लास्टिक की बोतलों में पानी स्टोर करने से उसमें प्लास्टिक से संबंधित अशुद्धियां आ जाती हैं और पानी अशुद्ध हो जाता है। यह भी पाया गया है कि घड़े में पानी स्टोर करने से शरीर में टेस्टोस्टेरोन का स्तर बढ़ जाता है। पानी में PH का संतुलन घड़े का पानी पीने का एक और लाभ यह है कि मिट्टी में मौजूद क्षारीय गुण पानी की अम्लता के साथ प्रभावित होकर, उचित PH संतुलन प्रदान करता है। इस पानी को पीने से ऐसिडिटी पर अंकुश लगने के साथ ही पेट दर्द से भी राहत मिलती है।

गले को रखे ठीक
कई बार फ्रिज का ठंडा पानी, गले के साथ ही शरीर के दूसरे अंगों को भी एक दम से ठंडा कर शरीर पर बुरा प्रभाव डालता है। ऐसा होने से गले की कोशिकाओं का ताप अचानक गिर जाता है और कई तरह की बीमारियां होती हैं। इससे गला खराब होता है। जबकि घड़े का ठंडा पानी गले पर सूदिंग इफेक्ट देता है।

ghde pa paani

गर्भवती स्त्री के लिए भी फायदेमंद
स्वास्थ्य मातृत्व के लिए भी औरतो को सलाह दी जाती है कि वे फ्रिज में रखा बहुत ज्यादा ठंडा पानी पीने की बजाए घड़े या सुराही का पानी पिएं। ऐसा इसलिए क्योंकि घड़े में रखा पानी न सिर्फ उनकी सेहत के लिए अच्छा होता है, बल्कि पानी में मिट्टी का सौंधापन बस जाने के कारण गर्भवती महिला को भी अच्छा लगता है।

Viral Bharat
Author: Viral Bharat

From the desk of talentd writers of ViralBharat.Com

Read More