April 27, 2024 8:34 pm

किसानों के देवदूत योगी…दो महीने में करवाया गन्ना किसानो के 5000 करोड़ बकाया का भुगतान

योगी सरकार ने गन्ना किसानों के बकाये को लेकर ऐतिहासिक कदम उठाया है। प्रदेश के गन्ना मंत्री सुरेश राणा ने बताया कि योगी सरकार ने दो महीने के अंदर गन्ना किसानों का 4865 करोड़ का भुगतान किया है।

 अधिकारियों ने बताया कि गन्ना किसानों का भुगतान योगी सरकार की पहली प्राथमिकता में शामिल है। उन्होंने कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने किसानों से वादा किया था कि 90 दिनों के अंदर बकाये का भुगतान किया जाएगा। जिसके तहत 4865 करोड़ का भुगतान गन्ना किसानों का किया जा चुका हैं। योगी सरकार ने चीनी मिलों से कहा कि वे किसानों को 14 दिन में उनके गन्ना बकाया मूल्य का भुगतान सुनिश्चित करें। जिन मिलों ने भुगतान नहीं किया है, उन्हें 14 दिन में ऐसा कर देना चाहिए।

yogi-kisan-sugarcane

मुख्यमंत्री ने राज्य की सभी 116 चीनी मिलों को निर्देश दिया है कि वे हर साल एक गांव गोद लें और उसे आदर्श ग्राम बनाने की कोशिश करें।

Yogi_meeting-staff

 

 

Viral Bharat
Author: Viral Bharat

From the desk of talentd writers of ViralBharat.Com