April 28, 2024 2:59 am

जयराम सरकार में नशा तस्करों के खिलाफ कड़ी करवाई जारी,एक और करारा प्रहार कुल्लू में आठ किलो चरस के साथ महिला समेत चार गिरफ्तार

देवभूमि को नशा मुक्त करने के लिए जयराम सरकार के साथ कंधे से कन्धा मिलाकर कार्य कर रही है प्रदेश पुलिस। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की तरफ से साफ़ कहा गया है की देवभूमि में नशे का कारोबार करने वालों को किसी भी हालत में छोड़ा नहीं जायेगा। आप सभी ने एक बात जरूर देखी होगी की हर दिन नशे को लेकर तस्करों पर पुलिस की कड़ी करवाई हो रही है जिससे तस्करों के पसीने छूट गए हैं।

आपकी जानकारी के लिए हम बता दें कि पुलिस ने भुंतर-मणिकर्ण मार्ग पर सियुंड में एचआरटीसी (HRTC) बस में चरस की बड़ी खेप पकड़ी है। पुलिस ने आठ किलो चरस के साथ एक नेपाली महिला और तीन युवक गिरफ्तार किए हैं। यह चरस नेपाल से लाई गई थी। आरोपी इसे पार्वती वैली में ले जाकर दोगुने दाम पर बेचना चाहते थे। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

सोमवार सुबह पुलिस टीम ने भुंतर के समीप सिउंड में नाका लगाया था। हरिद्वार से मणिकर्ण आ रही एचआरटीसी बस (18 बी 9785) को तलाशी के लिए रोका गया। इस दौरान आश कुमारी (60) पत्नी परजीत निवासी गांव गुमे, डाकघर गावेश, मठ, जिला रुक्कम, आंचल रावती, नेपाल, राम बहादुर (28) धनीराम दमाई, निवासी रोल्पा कोर्चवांग, थाना लिवांग, आंचल रावती, नेपाल के पास से आठ किलो चरस बरामद हुई।

दोनों ने शरीर से पैकेट बनाकर चरस छिपाकर रखी थी। दोनों के पास चरस के आठ पैकेट पकड़े गए। उनके दो साथियों तुल बहादुर (34) पुत्र मानसी बूढ़ा गाव कोटगांव, थाना लीवांग, नगरपालिका रोल्पा, आंचल रावती, नेपाल, दीपक मगर (21) पुत्र अनंती निवासी गांव पीपल, थाना रूक्कम खलिंग, जिला रुक्कम, आंचल रावती नेपाल को भी गिरफ्तार किया गया। चारों ने एक ही टिकट खरीदा था। इसके चलते अन्य साथी भी पकड़े गए। पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने कहा कि पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

NEWS SOURCE

Viral Bharat
Author: Viral Bharat

From the desk of talentd writers of ViralBharat.Com