May 5, 2024 9:43 pm

जानिए धर्मशाला से खड़े भाजपा के युवा प्रत्याशी विशाल नैहरिया की प्रोफाइल राजनितिक सफर जिसे पढ़कर पुरे प्रदेश को होगा गर्व

भाजपा सरकार ने प्रदेश में हो रहे उपचुनावों में युवाओं को मौका दिया है। पच्छाद से युवा नेत्री रीना और धर्मशाला से युवा नेता विशाल को भाजपा की तरफ से उपचुनाव के लिए टिकट दिया गया है। बात करें विशाल की तो जमीन से जुड़े इस युवा नेता ने हमेशा सबको साथ लेकर आगे बढ़ने का काम किया है। धर्मशाला में अगर बच्चे बच्चे से पूछा जाए तो वो बता सकता है विशाल नैहरिया कौन है।

शिक्षा

राजकीय महाविद्यालय धर्मशाला से 2012-2014 अंग्रेज़ी में स्नातकोत्तर
हिमाचल प्रदेश क्षेत्रीय केंद्र,धर्मशाला से 2009-2012 में कानून में स्नातक
राजकीय महाविद्यालय धर्मशाला से 2006- 2009 में अर्थशास्त्र प्रमुख विषय के साथ कला स्नातक

राजनितिक भूमिका और जिम्मेदारियां

2006 – 2007
वर्ष 2006-2007 के लिए कॉलेज परिसर धर्मशाला में सयुंक्त सचिव ABVP के रूप में नामांकित।

प्रमुख जिम्मेदारियां

१. ये देखना की बैठके प्रभावी ढंग से आयोजित हो।
२. संचार और पत्राचार विभिन्न घटनाओं के लिए प्रबंधन समिति ।
३. प्रभावी रिकॉर्ड और प्रशासन को बनाये रखना।
४. छात्रों को एबीवीपी की बैठक की ओर ले जाना और उन्हें संगठनों का हिस्सा बनाना ।
५. नारा और दीवार लेखन।
६. समाचार पत्रों के साथ सार्वजनिक संबंध बनाना।

2007-2008
धर्मशाला के अध्यक्ष कालेज परिसर(ABVP ) के रूप में सर्वसमति से मनोनीत।

प्रमुख जिम्मेदारियां
१. कॉलेज में एबीवीपी के सिंगठन और प्रशासन के लिए जिम्मेदार रहे।
२. धर्मशाला कालेज परिसर में मौजूदा और नए छात्रों के लिए मार्गदर्शन ब्यूरों शुरू किया।
३. ABVP नई छात्र शक्ति का विकास किया जिससे ABVP को धर्मशाला कालेज में बल मिला।

2009-2010
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के अध्यक्ष क्षेत्रीय केंद्र के रूप में चुना गया.

प्रमुख जिम्मेदारियां
१. परिसर निर्माण कार्यक्रम के विकास को निर्देशित करे।
२. मांगों के संबंध में विभिन्न विभागों के छात्रों द्वारा सौंपे गए अन्य कर्तव्यों का पालन करें ।
३. प्रशासनिक कर्तव्य।
४. विकास और सार्वजनिक संबंध गतिविधियां ।
५. छात्रों और कॉलेज की आवश्यकताओं के अधिकारों के लिए लड़े।

क्षेत्रीय केंद्र हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय कानून की पढ़ाई का प्रथम वर्ष के छात्र रहते हुए सबसे कम आयु में सीएसीए के अध्यक्ष का चुनाव लड़ कर विशाल नेहरिया ने जीत हासिल की ।

2009-2010
21 दिसंबर 2009 को हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला में छात्र परिषद के महासचिव के रूप में चुने गए बाद में शैक्षणिक सत्र 2009-2010 के लिए सदस्य कार्यकारी परिषद एचपीयू शिमला के रूप में नामित किया गया.

विशाल नेहरिया की संगठनात्मक भूमिका भी कम नहीं रही है।

शिमला जिला तीन निर्वाचन क्षेत्र और महासू जिला पांच निर्वाचन क्षेत्र आदिवासी क्षेत्र में 6 महीने के लिए भाजपा विस्तारक के रूप में उन्होंने काम किया।

वर्ष 2015 में डलहौजी निर्वाचन क्षेत्र में 15 दिन के लिए भाजपा विस्तारक के रूप में कार्य किया इस दौरान 106 बूथों का प्रवास किया जिसमें बूथ अध्यक्ष बूथ पालक बी एल ए का सत्यापन किया।

भाजयुमो कांगड़ा चंबा संसदीय क्षेत्र प्रभारी के रूप में इन्हें नियुक्त किया गया इस बीच वर्ष 2016 से लगभग 400 किलोमीटर बैजनाथ से चुराह तक के 17 निर्वाचन क्षेत्रों में प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र का विशाल ने 12 बार दौरा किया ताकि पार्टी से युवाओं को जोड़कर मजबूती प्रदान की जा सके।

अब बात करें साल 2009 की तो 2009 में ऊना मैं एबीवीपी के राष्ट्रीय अधिवेशन में इन्होंने सेवाएं दी अधिवेशन के अभिन्न अंग खाद्य और पेय व्यवस्था प्रबंधन टीम के सदस्य के तौर पर उन्होंने काम किया अधिवेशन के सफल आयोजन के लिए ऊना में 3 माह तक रहे।

अगस्त 2017 में हिमाचल प्रदेश के संसदीय क्षेत्र कांगड़ा चंबा के 4 जिलों में भाजयुमो के आक्रोश रैलियों का विशाल जी ने ही प्रतिनिधित्व किया।

ऐसी एक नहीं कई खूबियां भाजपा के युवा प्रत्याशी में हैं लिखते लिखते शाम हो जाएगी लेकिन शब्द कम नहीं होंगे आज धर्मशाला को एक युवा चेहरा भाजपा की तरफ से मिला है और हम पूरी उम्मीद कर सकते हैं कि इस बार धर्मशाला की जनता रिकॉर्ड मतों से भाजपा के युवा प्रत्याशी को विजय बनाएगी और एक नया इतिहास धर्मशाला की राजनीति में दर्ज करवाएगी।

Viral Bharat
Author: Viral Bharat

From the desk of talentd writers of ViralBharat.Com

Read More

कांग्रेस के घोषणापत्र में अल्पसंख्यक को बढ़ावा और हिन्दुत्व का विरोध, कांग्रेस नेता कर रहे अमर्यादित शब्दों का प्रयोग, डेढ़ वर्ष में नहीं किया कोई विकास कार्य, 9 मई से भाजपा प्रत्याशी करेंगे नामांकन दर्ज : राजीव बिंदल