May 17, 2024 1:44 pm

इस विभाग में खाली सीटें भरने की औपचारिकताएं शुरू हो गई हैं सितंबर-अक्तूबर महीने तक भरी जाएगी

मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के सत्ता सँभालने की के बाद से ही नौकरियों पिटारा हिमाचल में खुल गया है !एचआरटीसी में 300 चालकों की भर्ती के लिए औपचारिकताएं शुरू हो गई हैं। सितंबर-अक्तूबर महीने तक परिवहन निगम में नए चालकों की भर्ती की जानी है। यह भर्ती राज्य कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर के माध्यम से की जाएगी।

प्रदेश सरकार ने निगम प्रबंधन को इस महीने के अंत तक सारी औपचारिकताएं पूरी करने के लिए कहा है।एचआरटीसी में कंडक्टरों का परिणाम घोषित करने के बाद ही निगम प्रबंधन ने चालकों के रिक्त पदों को भी भरने का फैसला लिया है। वर्तमान में एचआरटीसी में 500 चालकों की कमी है। निगम में करीब 3500 चालक हैं।

बेड़े में बसों की संख्या 3400 के करीब है। इन बसों को नियमित रूप से चलाने के लिए निगम को 300 चालकों की कमी खल रही थी। इसके चलते निगम प्रबंधन ने सरकार से इन पदों को भरने का आग्रह किया था।

परिवहन मंत्री गोविंद ठाकुर ने कहा कि निगम प्रबंधन को औपचारिकताएं पूरी करने के निर्देश दिए हैं। आगामी कैबिनेट की बैठक में इस मामले को लाया जाना प्रस्तावित है।

एचआरटीसी संयुक्त समन्वय समिति के सचिव राजेंद्र ठाकुर ने कहा कि चालकों को ओवरटाइम करना पड़ रहा है। इन रिक्त पदों के भरे जाने से चालकों को राहत मिलेगी।

Viral Bharat
Author: Viral Bharat

From the desk of talentd writers of ViralBharat.Com