April 28, 2024 6:29 pm

उज्जैन में काल भैरव की प्रतिमा क्या सच में मदिरा सेवन करती है ? देखिये वीडियो ..और जानिये हज़ारों सालों से चलते इस रहस्य को जिसे कोई नहीं भेद पाया…

भारत भूमि रहस्यों की धरती है…प्राचीन समय से अध्यात्म, तंत्र, जादू, और देवी देवताओं की प्राचीन साधना और शक्तियां अर्जित करना इस धरती का इतिहास रहा है…इन्ही आध्यात्मिक रहस्यों और अनसुलझे रहस्यों से अहम्भित हो को दुनिया भर के जिज्ञासु भारत भ्रमण और ज्ञान की खोज में आते हैं…ऐसे ही कुछ है मध्य प्रदेश के काल भैरव मंदिर में…काल भैरव एक हिंदू देवता है, जो शिव का एक भयंकर अभिव्यक्ति है जो विनाश से जुड़ा हुआ है। काल भैरव मंदिर शक्ति पीठों के आसपास पाए जा सकते हैं – महत्वपूर्ण मंदिरों और तीर्थ स्थलों को विभिन्न खातों द्वारा 108 के लिए खोजा जाता है। भगवान शिव ने प्रत्येक शक्ति पीठों को एक भैरव की रक्षा करने का काम आवंटित किया। उन्हें वास्तव में शिव की उपस्थिति के रूप में माना जाता है।

मंदिर (Temple) में शराब चढ़ाने की गाथा भी बेहद दिलचस्प है। यहां के पुजारी बताते हैं कि स्कंद पुराण में इस जगह के धार्मिक महत्व का जिक्र है। इसके अनुसार, चारों वेदों के रचयिता भगवान ब्रह्मा ने जब पांचवें वेद की रचना का फैसला किया, तो उन्हें इस काम से रोकने के लिए देवता भगवान शिव की शरण में गए। ब्रह्मा जी ने उनकी बात नहीं मानी। इस पर शिवजी ने क्रोधित होकर अपने तीसरे नेत्र से बालक बटुक भैरव को प्रकट किया। इस उग्र स्वभाव के बालक ने गुस्से में आकर ब्रह्मा जी का पांचवां मस्तक काट दिया। इससे लगे ब्रह्म हत्या के पाप को दूर करने के लिए वह अनेक स्थानों पर गए, लेकिन उन्हें मुक्ति नहीं मिली। तब भैरव ने भगवान शिव की आराधना की। शिव ने भैरव को बताया कि उज्जैन में क्षिप्रा नदी के तट पर ओखर श्मशान के पास तपस्या करने से उन्हें इस पाप से मुक्ति मिलेगी। तभी से यहां काल भैरव की पूजा हो रही है। कालांतर में यहां एक बड़ा मंदिर (Temple) बन गया। मंदिर (Temple) का जीर्णोद्धार परमार वंश के राजाओं ने करवाया था।

भारत के विभिन्न हिस्सों में स्थित भारत में भैरव मंदिरों की संख्या है। मध्य प्रदेश में उज्जैन का काल भैरव मंदिर उनमें से सबसे अनोखा मंदिर है, जहां शराब की पेशकश दिव्यता के लिए की जाती है। यह शिप्रा नदी के तट पर स्थित है और इसे शहर के अभिभावक देवता के रूप में जाना जाता है। मंदिर शहर के सबसे सक्रिय मंदिरों में से एक है, जो प्रतिदिन सैकड़ों भक्तों द्वारा दौरा किया जाता है। इस महाशिवरात्री पर, उज्जैन में काल भैरव मंदिर के रहस्यमय तथ्यों को देखें।

हालांकि इस मंदिर के बारे में सभी जानते हैं कि यहां की काल भैरव की मूर्ति मदिरापान करती है इसीलिए यहां मंदिर में प्रसाद की जगह शराब चढ़ाई जाती है. यही शराब यहां प्रसाद के रूप में भी बांटी जाती है. कहा जाता है कि काल भैरव नाथ इस शहर के रक्षक हैं.इस मंदिर के बाहर साल के 12 महीने और 24 घंटे शराब उपलब्ध रहती है.

मदिरा मंदिर मूर्ति के लिए चढ़ाए गए प्रस्तावों में से एक है। मंदिर के बाहर छोटी और बड़ी शराब की बोतलें और अन्य पूजा वस्तुएं उपलब्ध हैं और शिवभक्त उन्हें खरीदते हैं और देवता को देते हैं। यह अविश्वसनीय सही लगता है? लेकिन इस खूबसूरत कोने में, हर दिन मंदिर अनुष्ठान भक्त के साथ शुरू होता है जो शराब की एक बोतल या रम या व्हिस्की जैसी हार्ड शराब खरीदता है और शिव के इस अभिव्यक्ति को प्रस्तुत करता है। बोतल को अन्य पूजा सामग्री के साथ पुजारी को सौंप दिया जाता है; वे बोतल को एक उथले प्लेट में डालने के लिए खोलेंगे जो मूर्ति के मुंह के पास रखी जाती है। एक बार शराब खत्म होने के बाद पुजारी वापस ले जाता है। हां, प्लेट की सामग्री गायब हो जाती है!

यह एक आश्चर्य की बात है जहां मूर्ति द्वारा शराब स्वीकार की जाती है पर कोई भी नहीं जानता कि शराब की ये सैकड़ों बोतलें मुख पे लगते ही कैसे खली हो जाती हैं और ये भी सच है की यह अनुष्ठान हज़ारों वर्ष से लगातार हो रहा है।

Viral Bharat
Author: Viral Bharat

From the desk of talentd writers of ViralBharat.Com

Read More