April 27, 2024 8:26 pm

कपिल शर्मा : शून्य से शिखर तक की कहानी

कपिल शर्मा : शून्य से शिखर तक की कहानी

जिन्दगी में खुश रहने के दो ही तरीके हैं एक तो जो हासिल हैं उसमे खुश रहो या फिर जिसमे ख़ुशी मिले उसे हासिल करो |कपिल शर्मा की कहानी कुछ ऐसी हैं | आज हम आपको बताते हैं उनके संघर्ष भरे जीवन की कहानी | कपिल का जन्म पंजाब के अमृतसर में हुआ था और इनके पिता पुलिस में हेड कांस्टेबल थे इसीलिए कपिल का बचपन पुलिस कॉलोनी में ही बीता | जब कपिल 10th क्लास में थे तो उन्होंने अपना खर्चा उठाने के लिए एक टेलीफोन बूथ में काम करने कगे और अपने स्कूल में कल्चरल एक्टिविटीज में भी पार्ट करने लगे | कपिल ने हिन्दू कॉलेज से ग्रेजुएशन शुरू किया ये वही कॉलेज हैं जिससे मनमोहन सिंह जी पढ़े थे |

कॉलेज में अपने कॉमेडी से अपने दोस्तों को कपिल हर दम हसाते रहते थे तभी कपिल को लगा की वो बड़े परदे पे भी हँसा सकते हैं | 2004 में कपिल के पिताजी की कैंसर से  मृत्यु हो गई तो उनके परिवार में जैसे कोई कहर टूट पड़ा हो | कपिल के पिताजी पुलिस में थे इसीलिए उनको ये जॉब ऑफर की गई लेकिन उन्होंने मना कर दिया और उनके भाई ने यह नौकरी कर ली | कपिल अब कॉलेज में अपने जूनियर्स को एक्टिंग सिखाने लगे लेकिन इसी दौरान अमृतसर में लाफ्टर चैलेंज का ऑडिशन निकला लेकिन कपिल को उसमे रिजेक्ट कर दिया गया|

kapil-sharma-viraljpg

लेकिन कपिल ने हार नहीं मानी और उसी ऑडिशन को दिल्ली में देने चला गया और उसमे सलेक्ट हो गए और उसके विनर भी रहे और उनको दस लाख रुपये मिले जिससे अपने बहन की शादी की | अब कपिल को छोटे मोटे शोज में काम मिलने लगा लेकिन अभी वो रुके नहीं फिर उन्होंने सोनी टीवी में कॉमेडी सर्कस करना शुरू कर दिया | दो तीन साल वहां काम करने के बाद कपिल ने खुद का प्रोडक्शन हाउस k-9 खोला और जितने भी पैसे थे सब लगा दिए | फिर कपिल ने शुरू किया कॉमेडी नाइट्स विथ कपिल जो की उनकी जिन्दगी का सबसे हिट साबित हुआ और पूरे दुनिया में उनका नाम छा गया | बीच में कपिल सेट में आग लग गई लेकी उसने हार नहीं मानी फिर से सेट लगाया और शो शुरू किया | इसके बाद कपिल ने सोनी टीवी में थे कपिल शर्मा शो शुरू किया जो की पिछले शो से भी ज्यादा हिट साबित हुआ | कपिल ने एक फिल्म भी की जिसका नाम किस किस को प्यार करून हैं जो की सुपर हिट साबित हुई |

आज कपिल इंडिया के सबसे बेस्ट कॉमेडियन हैं और पूरे दुनिया में उनका नाम हैं |

Viral Bharat
Author: Viral Bharat

From the desk of talentd writers of ViralBharat.Com