April 28, 2024 1:23 pm

नए नोट को छुपाना मुश्किल ही नहीं नामुनकिन है पढ़िये ये खबर!

हर दिन 2000 के नए नोट करोड़ों में पकड़े जा रहे है ये यूँ ही नहीं हो रहा इसके पीछे भारत सरकार और आरबीआई की सोची समझी प्लानिंग है! काला धन वाले जितने है वो चेन की नींद नहीं सो सकते बेशक काला धन को सफेद कर चुके हो वो पकड़े ही जायेगे आरबीआई की आँखों से नहीं बच सकते! सुनने में आ रहा है की नए नोट पर रेडिएक्टिव सैटेलाइट इंक लगी है जिसके कारण जिधर भी इनका ढेर लग रहा है पुलिस पहुँच जा रही है, जो आज से पहले कभी भी मुमकिन नहीं था !

Demonitisation, MOdi in action, Black MOney Crackdown in Inida, Viral News, Viral News of Black Money,

8 नवंबर को सरकार द्वारा नोट बंदी की घोषणा के बाद देश में बड़ी मात्रा में कालेधन को सफेद करने के मामले उजागर होने के बाद भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) पूरी तरह सक्रिय हो गया है! अब इसपे आगे कदम बढ़ाते हुए आरबीआई ने अब मनी लॉन्ड्रिंग और अवैध एक्‍सचेंज पर अपनी नजरें गड़ा दी हैं! केंद्रीय बैंक ने सभी बैंकों से करेंसी चेस्‍ट से निकलने वाले प्रत्‍येक नए नोट को ट्रैकिंग करने के लिए कहा है! और इसके अलावा आरबीआई ने बैंकों को कुछ और निर्देश भी जारी‍ किए हैं, जिनकी मदद से नई करेंसी पर पूरी तरह से नजर रखी जा सकेगी।

satelite-beem

करेंसी चेस्‍ट से निकलने वाले प्रत्‍येक नोट का एक रिकॉर्ड बनाया जाए और उसकी लगातार ट्रैकिंग की जाए. इसकी शुरुआत हो भी चुकी है जिस बजह से करोड़ों की संख्या में 2000 के नए नोट पकड़े गए है! बैंकों से करेंसी चेस्‍ट और लिंक ब्रांचेज स्‍तर पर एक डेली रिकॉर्ड रखने के लिए कहा गया है, जिसमें आरबीआई से प्राप्‍त होने वाले 500 और 2000 रुपए के महात्‍मा गांधी सिरीज के नए बैंक नोट का लेखाजोखा होगा! इसके अलावा अपनी ब्रांच को दिए जाने वाले नोटों, अन्‍य बैंकों की ब्रांच और पोस्‍ट ऑफि‍स को दिए जाने वाले नोटों का विवरण रखा जाएगा! प्रत्‍येक ब्रांच में जमा होने और बदले जाने वाले नोटों का विवरण भी दैनिक आधार पर रखा जाएगा!

जाली नोटों को बदलने वाले लोगों की पहचान के लिए बैंकों से कहा गया है कि वह अपने बैंकिंग हॉल और काउंटर्स को सीसीटीवी की निगरानी में लाएं और रिकॉर्डिंग को संभाल कर रखें! बैंकों से बैंक ब्रांच और करेंसी चेस्‍ट की 8 नवंबर से 30 दिसंबर 2016 तक  की वीडियो रिकॉर्डिंग अगले आदेश तक संभाल कर रखने के लिए कहा गया है! रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर एस एस मूंदड़ा ने कहा कि सभी बैंकों को आंकड़ा जांच को लेकर नोटिस दिए गए हैं।नोटबंदी के बाद आज की तारीख तक 12.44 लाख करोड़ रुपए के प्रतिबंधित नोट बैंकों में जमा हुए हैं।

Viral Bharat
Author: Viral Bharat

From the desk of talentd writers of ViralBharat.Com