April 29, 2024 3:27 pm

किडनी फेल होने के सांकेतिक लक्षण

किडनी फेल होने के सांकेतिक लक्षण

किडनी हमारे शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग हैं ! इसके द्वारा ही पेट के अन्दर सारी क्रियायो का संचालन होता हैं और अगर यह काम करना बंद करदे तो व्यक्ति की मृत्यु हो सकती हैं ! जब किडनी काम करना बंद कर देती हैं तब कहा जाता हैं की किडनी फेल हो चुकी हैं ! आज हम आपको कुछ ऐसे लक्षणों के बारे में बता रहे हैं जिनसे आपको पता चल सकता हैं की किडनी फेल हो चुकी हैं !

पीठ में तेज दर्द

पीठ में तेज दर्द होता हैं और यह दर्द कभी कभी नीचे तक भी पहुच जाता हैं !

पेशाव में कमी

यह किडनी के फेल होने का कोई ख़ास लक्षण नहीं हैं लेकिन ऐसा होने पे आप चिकित्सक से संपर्क करे ! इस दौरान आपको पेशाव कम आती हैं !

Taking care of kidney

सांस में तकलीफ

सांस लेने में तकलीफ हो सकती हैं जिसका कारण हाई बीपी हो सकती हैं और किडनी की स्थिति की ओर इशारा भी हैं !

एडेमा

इसमें केवल पैरों में सूजन आता हैं जो की इस बात का संकेत हैं की किडनी बराबर मात्रा में पानी बाहर नहीं निकाल पा रही हैं !

खून की कमी

किडनी हमारे शरीर में लाल रक्त कणिकाओ को के निर्माण को व्यवस्थित बनाये रखती हैं लेकिन इसके ख़राब होने पर ऐसा नहीं हो पाता हैं जिससे खून की कमी यानी की एनीमिया हो जाती हैं !

मूत्र में रक्त

जब आपको किडनी फेल की समस्या होती हैं तो मूत्र में रक्त के कुछ लाल थक्के दिखाई देने लगते हैं !

भ्रमित होना

इस दौरान आपको मूड स्विंग यानी की मतिभ्रम की स्थिति का सामना करना पड़ सकता हैं !

मूत्र में बदबू

जिसकी किडनी फेल होती हैं उस दौरान उस इंसान के मूत्र से एक अजीब सी मीठी और तीक्ष्ण गंध आने लगती हैं जो की बहुत ख़राब होती हैं !

शरीर में कम्पन

जब किडनी फेल होती हैं तो शरीर के कुछ हिस्सों में अनायास ही कम्पन होने लगते हैं जो की किडनी फेल होने के लक्षण हैं !

मल में रक्त

मल में रक्त भी इसी बात का संकेत हैं की आपका किडनी सही नहीं हैं लेकिन यह आवश्यक नहीं हैं की मल से रक्त आना मतलब किडनी के ख़राब होने की सूचना हैं !

Viral Bharat
Author: Viral Bharat

From the desk of talentd writers of ViralBharat.Com

Read More