April 29, 2024 6:37 am

महाशय धरमपाल गुलाटी : मसालों के बेताज बादशाह

धरमपाल गुलाटी : मसालों के बेताज बादशाह

 “असली मसाले सच-सच एमडीएच एमडीएच ’’ ये लाइन शायद हर इन्सान को याद् हैं लेकिन इसके पीछे की कहानी किसी को नहीं पता | तो आइये आज हम आपको बताते हैं एमडीएच मसालों के मालिक धर्मपाल गुलाटी की कहानी |

Mahashian Di Hatti, Deggii Mirch Waley, Mahashay Dharampal, spice mixtures, spices, chaat masala, aamchoor masala, sambar masala, chana masala, chicken masala

महाशय धरमपाल का जन्म 27 अर्च 1923 को सियालकोट पकिस्तान में हुआ | उनके पिता का मसालों का काम था जिसका नाम महासया –दी-हट्टी था | पांचवी क्लास में स्कूल की पढ़ाई छोड़ दी और लकड़ी का काम करने लगने और कभी साबुन की फैक्ट्री तो कभी चावल की फैक्ट्री में काम किया | लेकिन फिर उनके पिता ने वापिस अपने मसालों के काम में बुला लिया और 18 साल की उम्र में उनकी शादी करा दी |बटवारे के समय वो रातों रात सब कुछ छोड़ के अमृतसर आ गए और दिल्ली आ गए |

mdh

दिल्ली आके अपनी बहन के यहाँ रुके और उस समय उनके पास सिर्फ 1500 रुपये थे जिसमे 600 का तांगा खरीदा और चलाने लगे | लेकिन इसमें उनको कई सारे लोगो ने भला बुरा कहा तो ये काम छोड़ के अपने पारिवारिक व्यवसाय यानी की मसालों के बारे में सोचा | दिल्ली में अजमल रोड पर एक छोटी सी दुकान लेके मसाले बना शुरू किया और उसके ऊपर लिख दिया “ महाशया-दी-हट्टी , सियालकोट वाले ” और खुद हल्दी और मिर्ची पीसने लगे |

Mahashian Di Hatti, Deggii Mirch Waley, Mahashay Dharampal, spice mixtures, spices, chaat masala, aamchoor masala, sambar masala, chana masala, chicken masala

लोगो को पता चल गया की ये सियालकोट वालों की दूकान हैं और उनके मसालों में बहुत क्वालिटी थी | काम बढ़ता गया और धीरे धीरे कई दुकाने खोल ली और 1968 में अपने मसाले की एक फैक्ट्री खोल ली |अब काम बढ़ गया और उनके मसाले देश विदेश में बिकने लगे और इस काम को करने में बहुत मुश्किलें आई लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी |

अपने माँ बाप की याद में उन्होंने कई सारे स्कूल्स और हॉस्पिटल्स खोले और चैरिटेबल ट्रस्ट भी और आज वो मसालों के दुनिया के बेताज बादशाह हैं |

गुलाटी जी तीन बाते कहते हैं –

  • इमानदार रहो
  • खूब मेहनत करो
  • अपने काम पे भरोसा करो

धरमपाल जी की कहानी हमें बताती हैं की जो आये वो करना चाहिए ना की जो सब कर रहे हैं वो |

Viral Bharat
Author: Viral Bharat

From the desk of talentd writers of ViralBharat.Com

Read More