April 29, 2024 1:42 am

मोदी विरोधियों को तमाचा : अब वेनेज़ुएला के बाद ऑस्ट्रेलिया भी नोटबन्दी की राह चला !

एक तरफ भारत के लोग नोटबंदी के फायदे नुकसान गिनने में लगे हैं विपक्ष नोट बंदी का विरोध करने में लगा हुआ है वहीं वेनेजुएला के बाद अब ऑस्ट्रेलिया भी अपने देश में नोटबंदी का ऐलान कर दिया है ! वेनेजुएला के बाद ऑस्‍ट्रेलिया भी चला नरेंद्र मोदी की राह, काले धन पर चोट के लिए बैन कर रहा सौ डॉलर का नोट

australian dollar set to be demonetised, demonetisation of australian dollar, australian dollar demonetisation, dollar demonetisation in australian, australia dedmonetisation

मिली जानकारी के मुताबिक, ऑस्ट्रेलिया की सरकार ने अपने यहां के सबसे बड़े नोट यानी 100 डॉलर के नोट को बंद करने का फैसला ले लिया है ! ऑस्ट्रेलिया की सरकार के मुताबिक, यह एक एतिहासिक फैसला है कालेधन की रोकथाम के लिए लिया गया है! ऑस्ट्रेलिया के राजस्व और वित्तीय सेवा के मंत्री केली ओ डवेयर ने ABC Radio से बातचीत करते हुए कहा, ‘हम लोग कालेधन को खत्म करने के लिए अपनी तरफ से हरसंभव कोशिस करेंगे! और आगे और भी कड़े कदम उठा सकते है! ऑस्ट्रेलिया में 100 डॉलर के 300 मिलियन नोट चलन में हैं। वहां की करेंसी का 92 प्रतिशत हिस्सा 50 और 100 डॉलर के रूप में मौजूद है!

australian dollar set to be demonetised, demonetisation of australian dollar, australian dollar demonetisation, dollar demonetisation in australian, australia dedmonetisation

ऑस्ट्रेलियाई मंत्री के मुताबिक, वहां भी ज्यादा पेमेंट फिलहाल कैश में हो रही हैं और उनकी जीडीपी में कालेधन का प्रतिशत 1.5 है! पिछले हफ्ते मोदी की राह पर चलते हुए वेनेजुएला ने भी नोटबंदी का ऐलान किया था !उन्होंने धन छिपाकर रखने वालों को मजा चखाने के लिए 100-bolivar को बंद कर दिया था !वेनेजुएला इस वक्त 700 प्रतिशत मुद्रास्फिति से जूझ रहा है !

मोदी सरकार ने 8 नवंबर को नोटबंदी का फैसला लिया था !ऐलान किया गया था कि 500 और 1000 रुपए के नोट चलने बंद हो जाएंगे और 2000 और 500 के नए नोट चलाए जाएंगे! तब से लोग अपने कालेधन को सफेद करने के लिए नए-नए पैंतरे अपना रहे हैं। जिनमें से ज्यादातर को पकड़े जा रहे हैं! भारत में 500-1000 रुपए के नोट बंद होने से 15.44 लाख करोड़ रुपए की करेंसी बंद हो गई थी! जो कि सर्कुलेशन में मौजूद कुल रुपयों का 86 प्रतिशत थी!

australian dollar set to be demonetised, demonetisation of australian dollar, australian dollar demonetisation, dollar demonetisation in australian, australia dedmonetisation

जिसमें से 12.44 लाख करोड़ रुपए विभिन्न बैंकों में जमा करवाए जा चुके हैं! (यह आंकड़े 10 दिसंबर तक के हैं) यानी अब 3 लाख करोड़ रुपए आने बाकी हैं।

Viral Bharat
Author: Viral Bharat

From the desk of talentd writers of ViralBharat.Com

Read More