April 28, 2024 10:39 am

संदीप माहेश्वरी : जिद पे बदली दुनिया

Latest Sandeep Maheshwari Quotes 

संदीप माहेश्वरी : जिद पे बदली अपनी दुनिया

इस दुनिया में ऐसे कई लोग होते हैं जिन्हें वक्त बदल देता हैं लेकिन ऐसे बहुत ही कम लोग होते हैं जो वक्त को बदल देते हैं और सपनो से कोई समझौता नहीं करते हैं | एक ऐसा ही व्यक्तित्व , एक ऐसी ही शक्सियत के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं जिनका नाम हैं संदीप माहेश्वरी जो की आज अपने मोटिवेशनल सेमिनार्स के लिए दुनिया भर में जाने जाते हैं |

Sandeep Maheshwari is a motivational speaker who inspired people to live their life happily.

संदीप दिल्ली के रहने वाले हैं और वही इनका जन्म भी हुआ | इनके पिताजी का एल्मुनियम का व्यवसाय था जो की किसी के साथ पार्टनरशिप में था लेकिन कुछ कारणों के चलते संदीप के पिता को रातों रात इस पार्टनरशिप से बाहर आना पड़ा और उनका परिवार बुरी तरह से हिल गया  , और उस समय संदीप 10th क्लास में थे |

sandeep-maheshwari-india

ऐसे में पैसो की बहुत दिक्कत घर में शुरू हो गई और संदीप कुछ करने की सोचने लगे | घर में एसटीडी की दूकान थी जिसमे संदीप ने हाथ बटाना शुरू किया | ये समय संदीप की परिवार का बहुत मुश्किल भरा समय था | संदीप पढने में काफी अच्छे थे इसीलिए उनको दिल्ली यूनिवर्सिटी में दाखिला मिला और वो पढ़ाई करने लगे | कहते हैं मुश्किलों दौरों के बीच एक इंटरप्रेन्योर जनम लेता हैं और ऐसा ही कुछ हुआ संदीप के साथ | 2001 में संदीप ने एक मल्टीलेवल मार्केटिंग कंपनी ज्वाइन की जापान लाइफ जहाँ से उन्होंने कुछ पैसे कमायें और फिर एक साल उसी कंपनी के दो लोगो के साथ मिलकर संदीप ने अपनी कंपनी खोली जिससे उन्हें 6 महीने में ही बाहर कर दिया गया |

Latest Sandeep Maheshwari Quotes

अब संदीप ने एक बुक लिखी लेकिन वह नहीं चली जिसको उन्होंने कबाड़ के भाव बेच दी लेकिन उस बुक को लिखने के चक्कर में उन्होंने कई किताबे पढी | फिर संदीप ने फोटोग्राफी का कोर्स किया और फोटोग्राफी करना शुरू कर दिया और लगातार 10 घंटे तक फोटोशूट करके लिम्फा बुक में अपना नाम दर्ज करवाया | फोटोग्राफी में उन्हें और आईडिया आया और उन्होंने 2006 में अपनी कंपनी इमेजेस बाज़ार शुरू की जिसमे मॉडल्स के ऑनलाइन फोटो मौजूद होते थे |साईट धीरे चल रही थी लेकिन संदीप कई दिनों तक बिना खाएं पिए ऑफिस में बैठे रहे और इस समस्या का हल निकाला |

अब संदीप का बिजनस ग्रो करने लगा और उन्हें कई सारे सम्मान दिए गए जिसमे  भारत का सबसे होनहार उद्योगपति , मोस्ट क्रिएटिव इंटरप्रेन्योर जैसे अवार्ड शामिल थे | संदीप ने अब दूसरो के बारे में भी सोचना शुरू किया और मोटिवेशनल सेमीनार करने लगे | और आज संदीप दुनिया भर में मशहूर हैं और हर कोई उनका दीवाना हैं |

अपनी जिद में अपनी दुनिया बनाने वालो में संदीप एक हैं उनका कहना हैं की सबकुछ आसान हैं |

Viral Bharat
Author: Viral Bharat

From the desk of talentd writers of ViralBharat.Com