April 29, 2024 6:18 am

मोदी सरकार के बजट से घबराया विपक्ष : बुज़ुर्गों, छात्रों, युवाओं के लिए छप्पर फाड़ योजनाए !

मोदी सरकार के बजट से घबराया विपक्ष, जनता  को छप्पड़ फाड़ फायदा मिलने की उम्मीदें  | opposition Scared of 2017 Budget Before elections. Latest Budget Updates of MOdi Government

जैसे जैसे केंद्र सरकार का बजट स्तर आने वाला है, विपक्ष की धड़कने तेज़ होती जा रही हैं. ऐसी उम्मीद जताई जा रही है की मोदी सरकार इस बार छप्पर फाड़ योजनाए ले के आने वाली है जिसमे युवाओं, बुज़ुर्गों, किसानों और गरीब लोगों को फायदा होने वाला है. गरीबों के लिए विशेष रूप से मोदी सरकार आवास योजनाओ के साथ स्वयम रोज़गार के छोटे छोटे लोन वाले कार्यक्रम लाने की तैयारी में लगती है.

Budget 2017, Modi Govt Breaking News on Budget, Budget Highlights 2017, Modi Budget, Viral news Budget, Elections 2017 Budget

युवाओं के लिए पढाई लिखाई में विशेष योजनाओं में ऋण में नामात्र ब्याज की दरें निर्धारित होने के भी पूर्वानुमान हैं. महिलायों के लिए इस बजट में विशेष सरकारी योजनाओं का उल्लेख हो सकता है. गौरतलब है की मोदी सरकार इस बजट में ऐसी बड़ी घोषणाएं कर सकते हैं जिससे चुनावों पे प्रभाव पड़ना लगभग तय है. मध्यम वर्ग को लुभाने के लिए इनकम टैक्स की लिमिट बढ़ा के 4 लाख पहुँचाने की योजना को रूप दिया जा सकता है, इसकी बड़ी सम्भावना है !

budget-farmers

बुज़ुर्गों के लिए विशेष योजनाओं में 60 साल से अधिक उम्र के व्यक्तियों को 50,000 रुपए से अधिक का स्वास्थ्य बीमा कवर दिया जा सकता है। वित्त मंत्री अरुण जेटली 2016-17 का बजट 1 फरवरी को पेश करेंगे। प्रस्तावित योजना की निगरानी वित्त मंत्रालय के तहत वित्तीय सेवा विभाग करेगा। सरकार का इरादा इस योजना को लाभार्थियों के बैंक खातों से जोड़ने का है जिससे सब्सिडी वाली राशि सीधे उनके खाते में डाली जा सके।

budget-education2

प्रस्ताव के अनुसार सरकार गरीबी रेखा से नीचे के लोगों को प्रीमियम पर 90 प्रतिशत तक सब्सिडी देगी, जो सीधे उनके बैंक खातों में डाली जाएगी। सूत्रों ने हालांकि स्पष्ट किया कि सरकार बिना दावे वाली राशि को जब्त नहीं करेगी। यदि कोई दावेदार सामने आएगा तो उसे उसका भुगतान किया जाएगा। वरिष्ठ नागरिकों के लिए स्वास्थ्य बीमा योजना कम प्रीमियम वाली प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना और अटल पेंशन योजना का विस्तार होगी।

Budget 2017, Modi Govt Breaking News on Budget, Budget Highlights 2017, Modi Budget, Viral news Budget, Elections 2017 Budget

सस्ते लोन की उम्मीद, इनकम टैक्स में मिडिल क्लास को छूट, हाउसिंग क्षेत्र में क्रन्तिकारी छूट, पढाई में लोन में आसानी से ऋण, नए उद्यम लगाने के लिए पिछड़े वर्गों को प्रोत्साहन, किसानों के लिए विशेष योजनाएं, महलिओं के लिए स्वयम के रोज़गार लगाने पे नै योजनाए, एवम सीनियर सिटीजन्स को लाभ इस बार मोदी सरकार के बजट के मुख्य अक्रहसन हो सकते हैं !

Budget 2017 Latest, Viral Breaking news

इस बार का आने वाला बजट बहुत ही रोचक होने वाला है, वोटर को रिझाने के लिए इसमें भरपूर प्रयास किया जायेगा. अगर ये बजट आम वोटर को रिझाने में कामयाब रहा तो बीजेपी का उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और पंजाब में सरकार बनाना लगभग तय है !

Viral Bharat
Author: Viral Bharat

From the desk of talentd writers of ViralBharat.Com

Read More