April 29, 2024 12:30 pm

क्या है राहुल गाँधी की जन्म कुंडली का रहस्य ? एक जाने माने ज्योतिषाचार्य ने की हैरान करने वाली भविष्यवाणी !

हिमाचल के ज्योतिषाचार्य सतीश शर्मा अपनी सटीक भविष्यवाणियों के लिए प्रसिद्द हैं. कुछ समय पूर्व इन्होने बाबा राम रहीम, आसा राम बापू के ऊपर उनको सज़ा मिलने से पहले ही सटीक भविष्यवाणि की थी लगभग शत प्रतिशत सही साबित हुई. ज्योतिषाचार्य सतीश शर्मा हिमाचल के सोलन शहर से संबंध रखते हैं और राजनैतिक हस्तियों की जन्म कुंडलियों की सटीक भविष्यवाणियों के लिए काफी नाम अर्जित कर चुके हैं.

राहुल गांधी का जन्म 18 जून 1970 रात्री 09. 52 पर दिल्ली में हुआ था। उनके जन्म के समय मकर लग्न था । राहुल गांधी का जन्म ज्येष्ठा नक्षत्र के द्वितीय चरण में हुआ था जो कि एक गंड मूल कारक् नक्षत्र है । ज्येष्ठा नक्षत्र में जन्म होने के कारण उनकी प्रसिद्धि उनकी प्रतिभा से अधिक साये की तरह समाज में चारों और व्याप्त रहेगी। शारीरिक सुंदरता भी इसी नक्षत्र के प्रभाव के कारण है । विविध प्रकार के धनेश्वर से भी राहुल गांधी सुसम्पन्न रहेंगे । कुछ लोग इनको मात्र इनकी शारीरिक सुंदरता के के कारण ही श्रेष्ट समझेंगे !

rahul gandhi horo

वर्तमान समय में राहुल को चंद्रमा की महादशा चल रही है जो कि 27.4 . 2023 तक रहेगी चंद्रमा एकादश भाव में नीच राशिगत तथा शनि की साढेसात्ति से पीड़ित है । चंद्रमा इनकी जन्म कुंडली में मारकेश भी है शनि ग्रह की साढ़ेसाती 15 .11. 2011 से प्रारंभ होकर 24.1. 2020 तक रहेगी 27.7. 2017 के बाद राहुल गांधी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष पद पर आसीन हो सकते हैं। कांग्रेस अध्यक्ष बनने को छोड़कर इन की कुंडली में कोई भी राजयोग नहीं है । वर्तमान महादशा स्वामी चंद्रमा मारकेश होने तथा गंड मूल संज्ञक ज्येष्ठा नक्षत्र में स्थित होने से राहुल गांधी का संबंध जिस भी कनिष्ठ व्यक्ति या कांग्रेस से छोटी पार्टी से होगा उसका अस्तित्व राजनीति से ही मिट जाएगा। ज्येष्ठा नक्षत्र के द्वितीय चरण में उत्पन्न व्यक्ति अपने अनुज के लिए कष्ट एवं मृत्यु कारक होता है । राजनैतिक गठबंधन में राजनैतिक मृत्यु का अर्थ है चुनाव हार जाना एवं सत्ताहीन होना।

ऐसा ही कुछ हमने उत्तर प्रदेश के चुनाव में अखिलेश यादव के साथ होते देखा राहुल गांधी के संपर्क में आते ही अखिलेश यादव के अपने पिता मुलायम सिंह से रिश्ते खराब हो गए उनकी सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी बिखर गई और चुनाव हार गई आने वाले समय में अखिलेश यादव भी मुख्यमंत्री कभी बन पाए ऐसी संभावनाएं अब समाप्त हैं 27.7. 2017 से 24 जनवरी 2023 तक राहुल गांधी के हाथों कांग्रेस पार्टी का भी कुछ ऐसा ही हाल होने वाला है। राहुल गांधी के निर्णय, योजनाएं, सत्ता प्राप्त करने के लिए किए गए प्रयासों का नुकसान कांग्रेस पार्टी को उठाना पड़ेगा।

वर्तमान दशा मारकेश चंद्रमा की होने से राहुल गांधी कांग्रेस पार्टी को भी मृत्यु शैया पर बैठा जाएंगे। अर्थात 44 से 4 तक कांग्रेस इनके कार्यकाल में पहुंच जाएगी। साथ ही उनके अपने शरीर को भी खतरा है। लग्नेश शनि नीच राशिगत होने तथा लग्नेश एवं चंद्र राशि का स्वामी शत्रु भाव में अस्त है इसके प्रभाव से गुप्त रुप से दंगा फसाद करवाकर षड्यंत्र करवाकर राजनीतिक सत्ता को प्राप्त करने का प्रयास करेंगे परंतु ग्रह चाल के अनुसार पूर्ण रूप से विफल होंगे। किसी प्रकरण में कोर्ट में हार का सामना करना पड़ सकता है। शनि के चंद्रमा पर गोचर के कारण बुद्धि कुंठित रहेगी, गलत संगति से निर्णय गलत होंगे जिस से पार्टी को नुकसान होगा, विश्वसनीयता में कमी आएगी। देशद्रोही मानसिकता तथा अवसरवादी दलों से गठबंधन करने की मज़बूरी रहेगी, जिससे पार्टी के वोट बैंक में बहुत बड़ी कमी आ जायेगी जिसकी क्षतिपूर्ति कई दशकों तक नहीं हो पाएगी।

Viral Bharat
Author: Viral Bharat

From the desk of talentd writers of ViralBharat.Com

Read More