May 9, 2024 5:42 am

देशभर में गांव गांव तक केंद्र सरकार की योजनाओं को लेकर जाएगी विकास भारत संकल्प यात्रा, शिमला से राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने यात्रा को किया रवाना

देशभर में गांव गांव तक केंद्र सरकार की योजनाओं को लेकर जाएगी विकास भारत संकल्प यात्रा, शिमला से राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने यात्रा को किया रवाना

 

हिमाचल/शिमला:

हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने शिमला में विकास भारत संकल्प यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस मौके पर केंद्रीय आवास एवं शहरी विकास मामलों के राज्य मंत्री कौशल किशोर भी मौजूद रहे. इसके अलावा इस मौके पर शिमला से भाजपा सांसद सुरेश कश्यप भी कार्यक्रम में शामिल हुए. दरअसल गुरुवार को देशभर में आगामी 25 सालों में भारत को विकसित राष्ट्रों की श्रेणी में लाने के उद्देश्य से इस अभियान की शुरुआत की गई. इसी कड़ी में हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला से भी इस यात्रा को शुरू किया गया. जिसमें प्रदेश के प्रदेश के राज्यपाल ने राजभवन से यात्रा को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया.

इस मौके पर हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने कहा कि विकसित भारत यात्रा का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते 15 तारीख को झारखंड से कर दिया था. उन्होंने कहा कि यह यात्रा का दूसरा चरण है जिसमें प्रत्येक गांव तक केंद्र सरकार की केंद्र सरकार की योजनाओं को लाभार्थियों तक पहुंचाने का काम किया जाएगा उन्होंने कहा कि यह यात्रा हिमाचल प्रदेश के सभी गांव पंचायत में जाकर केंद्र सरकार की योजनाओं को लाभार्थियों तक पहुंचाने का काम करेगी शिव प्रताप शुक्ला ने कहा कि पहले चरण में इस यात्रा ने जनजातीय क्षेत्रों तक केंद्र की योजनाओं को पहुंचा और अब गांव गांव तक इस यात्रा के जरिए केंद्रीय योजनाओं को पहुंचाया जाएगा ताकि सभी लाभार्थियों तक योजनाएं पहुंच सके.

आवास एवं शहरी विकास राज्य मंत्री कौशल किशोर ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी का विकसित भारत विकसित परिवार, आत्मनिर्भर भारत आत्मनिर्भर परिवार का संकल्प है और इसी उद्देश्य से विकास भारत संकल्प यात्रा निकाली जा रही है जिसमें 3000 यात्राएं देशभर में भ्रमण करके सभी गांव जाएंगी. उन्होंने कहा कि इन यात्राओं के माध्यम से गांव-गांव तक लोगों को सरकार की योजनाओं के बारे में अवगत कराया जाएगा. उन्होंने कहा कि अब तक 10 करोड़ 60 लाख महिलाओं को गैस कनेक्शन दिए गए 75 लाख महिलाओं को अभी कनेक्शन दिए जाने हैं 11 करोड़ किसानों के खाते में 6000 प्रति माह दिए जा रहे हैं इसके अलावा 80 करोड़ किसानों को दिसंबर तक मुफ्त राशन दिया जा रहा है ऐसी तमाम योजनाओं के बारे में जानकारी दे जाना इस यात्रा का उद्देश्य है.

शिमला से भाजपा सांसद सुरेश कश्यप ने इस मौके पर कहा कि देशभर में यह यात्रा गांव गांव तक जा रही है ऐसे में हिमाचल में भी इस यात्रा का पढ़ाओ हर पंचायत हरगांव तक जाएगा उन्होंने कहा कि इस यात्रा के जरिए केंद्र सरकार की 9 साल की उपलब्धियां जिसमें धारा 370 को हटाना 10 करोड़ से ज्यादा लोगों को आयुष्मान भारत योजना के तहत जोड़ना 10 करोड़ से ज्यादा महिलाओं को उज्ज्वला योजना के तहत जोड़ना जैसी उपलब्धियां और योजनाओं को जनता तक पहुंचाया जाएगा.

Viral Bharat
Author: Viral Bharat

Leave a Comment

Read More