April 28, 2024 12:33 pm

वायरल विडियो : UP में समाजवाद ? नेता के आगे घुटनो के बल.. कानून का रखवाला.

UP में कानून घुटनो के बल | Video of A senior Police Officer, of IG rank knees down in Front of Akhilesh Yadav.

उत्तर प्रदेश में समाजवादी सरकार की क्या छवि रही है, जग जाहिर है. सिर्फ TV पे बड़ी प्यारी प्यारी एडवर्टिजमेंट चलने से कोई खुश नहीं होने वाला, न ही उसको देख के कोई वोट देगा, लोगों ने पूरे 5 साल समाजवाद के कुशासन को बहुत झेला है. हालाँकि यी विडियो पुराना है, पर समाज के हर वर्ग को देखना जरूरी है, जिधर जिस कानून से आम आदमी न्याय और सहयोग की उम्मीद रखता है वो खुद समाजवाद की राजनीती के आगे कैसे गिड़गिड़ाता है.

इस विडियो में सैफई महोत्सव के दौरान एक कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश पुलिस के वरिष्ट अधिकारी मुख्यमंत्री अखिलेश के सामने घुटनो के बल बैठे दिखते हैं, बैठे ही नहीं दिखते अपितु काफी देर उनके फरमान सर हिला हिला के सुनते हैं.

Video Credits India TV.

लोकतंत्र में जनता पक्ष का प्रतिनिधित्व लोगों द्वारा चुने हुए राजनीतिज्ञ करते हैं, तथा कानून और लोक प्रशासन का जिम्मा सरकारी अधिकारियों के पास होता है जो स्वयं अपने कौशल और प्रतिभा के दम पे परीक्षा पास करते हैं और प्रशासनिक सेवाओं में देश के काम करते है. पर एक चुने हुए लोकतान्त्रिक नेता द्वारा किसी वरिष्ठ पुलिस अफसर को इस तरह घुटने के बल बैठने के लिए प्रेरित करना राजनीती और उसके दवाब को इंगित करता है, की किस तरह राजनीती के आगे अपने कौशल और प्रतिभा के बल पे बने अफसर की कोई औकात नहीं. उत्तर प्रदेश में प्रशासन राजनीती के आगे घुटने टेक देता है.

Police Touching Feet of Politicians , UP elections Latest Viral Updates, Latest news Uttar Pradesh 2017 elections

ये सभ्य समाज और युवाओ के लिए हतोसाहित करने वाले दृश्य है. जो युवा सपने देखते हैं की एक दिन पढ़ लिख कर परीक्षा पास करेंगे, उच्च अधिकारी बनेनेगे, पुलिस अधिकारी बनेंगे, जिला कलेक्टर बनेंगे, उनके लिए इस तरह का दृश्य अपने देश की व्यवस्था का राजनीतिक उत्पीयड़न बयान करता है जो प्रशासनिक और आत्मसम्मान के मानवीय मूल्यों के खिलाफ है – इसी झूठी समाजवाद की व्यवस्था को बदलना है !!

जानिए कौन सा गांव दुनिए में सबसे अमीर है ?

https://www.yoranker.com/vb/2017/02/08/worlds-richest-village-huaxi-in-china

 

Viral Bharat
Author: Viral Bharat

From the desk of talentd writers of ViralBharat.Com