May 7, 2024 1:25 am

वायरल : दुश्मन देश पाकिस्तान के सेना अध्यक्ष को गले लगा के सिद्धू ने सिद्ध किया वो पक्के कांग्रेसी हो गए हैं !

सिद्धू इमरान खान के शपथ समारोह में पाकिस्तान गए और एक और काण्ड कर दिया, उन्होंने सार्वजनिक तौर पे पाकिस्तानी आर्मी के अध्यक्ष को गले लगा लिया, वो पाकिस्तान आर्मी जो भारत के भीतर आतंकी कारनामो को अंजाम देती है. सिद्दू इस करतूत पे उनकी जमकर ट्रोलिंग शुरू हो गई है..और लोग बोल रहे हैं की अब वो पक्के कांग्रेसी और पाकिस्तान प्रेमी हो गए हैं.

लाहौर: पूर्व भारतीय क्रिकेटर से बने राजनेता नवजोत सिंह सिद्धू प्रधान मंत्री-इन-प्रतीक्षा इमरान खान के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के लिए शुक्रवार को पाकिस्तान पहुंचे। सिद्धू वाघा सीमा के माध्यम से लाहौर पहुंचे और 18 अगस्त को निर्धारित शपथ ग्रहण समारोह में पहुंच गए ! सिद्धू का दुश्मन देश के सेना अध्यक्ष से गले मिलना किसी भी एंगल से हज़म नहीं हो रहा है इसको ले के कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं !

लाहौर में संवाददाताओं से बात करते हुए सिद्धू ने इमरान खान की अगुवाई वाली पाकिस्तान तेहरिक-ए-इंसाफ सरकार के आगमन से पाकिस्तान में ‘परिवर्तन’ का स्वागत किया…लगता है सिद्धू इमरान खान से कम और सोनिआ गाँधी के इशारे पे गए हैं ताकि कांग्रेस ये फिरसे सिद्ध कर सके की कांग्रेस पक्की मुस्लिम परस्त पार्टी है और देश की सुरक्षा को ताक पे रख के कांग्रेसी वहां की आर्मी अफसरों से मिलते जुलते हैं गुप्त मंत्रणाएं करते हैं !

सिद्धू ने पाकिस्तान सेना के मुख्य जनरल कमर जावेद बाजवा को गले लगाए जाने के बाद विवाद का आह्वान किया और बाद में शपथ ग्रहण के दौरान पाकिस्तानी कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) मसूद खान के राष्ट्रपति के बगल में जा बैठे । पाकिस्तान सेना अध्यक्ष और सिद्धू एक दूसरे से बात करते हुए देख रहे थे, और दोनों की बातचीत में कुछ अप्राकृतिव झुकाव देखा गया…अब इसके पीछे सोनिआ गाँधी की विशेष रणनीति है या कोई और, ये अभी निष्कर्ष नहीं निकला है !

एक तरफ कांग्रेस आये दिन भारत के सैनिको को निशाना बनाने वाली पाकिस्तानी सेना पे सरकार की निंदा करती है और दूसरी और अपने नुमाईंदों को पाकिस्तान भेज के दुश्मन देश की सेना के अध्यक्ष से गले मिलवाती है. ये सोचने का विषय है की सिद्धू को ऐसी कौन सी मजबूरी थी की पाकिस्तानी सेना का अध्यक्ष को गले मिलना पड़ा. वो न तो सिद्धू के बचपन के यार थे न ही क्रिकेटर , न ही कॉलेज के सहपाठी …अचानक बिना किसी कारन एक दुश्मन देश के सेना अध्यक्ष से गले मिलना कई बातों की और इशारा करता है की कांग्रेस के विशेष एजेंडा के तहत सिद्धू पाकिस्तानी सेना अध्यक्ष के गले मिले हैं , इसमें कांग्रेस की 2019 को ले के सोची समझी रणनीति लगती है.

मीडिया में भारत पाकिस्तान भारत के संबंधों पे सवाल पूछे जाने पे सिद्धू अति उत्साहित हो के इमरान खान के गुणगान करने लगे, और उनकी तरीफों के पुल बांधने लगे…सिद्धू शायद ये भूल गए की उनका दोस्त मात्र सेना की हाथ की कठपुतली है और उनके तारीफों के हवाई पुल जल्दी ही गिरते नज़र आएंगे जब पाकिस्तान इमरान खान के प्रधानमंत्री बनते ही अपनी औकात पे यत्र आएगा और फिर से कोई घटिया हरकत करेगा…फिर शायद सिद्धू को अपने यार की तारीफ में की हुई हवाई डायलॉगबाज़ी पे शर्म महसूस होगी !

 

Viral Bharat
Author: Viral Bharat

From the desk of talentd writers of ViralBharat.Com

Read More