April 27, 2024 1:37 pm

प्रकाश पर्व के मौके पर CM सुक्खू ने सिख सभा गुरुद्वारे में टेका मत्था, गुरु नानक की सेवा भाव की सीख को किया याद

हिमाचल/शिमला:

सिंह धर्म की स्थापना करने वाले और पहले गुरु गुरु नानक देव जी के जन्मोत्सव को देशभर में मनाया गया. गुरु नानक देव जी के जन्मोत्सव को सिख धर्म पर आस्था रखने वाले लोग प्रकाश पर्व के रूप में मनाते हैं और इसी कड़ी में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भी सिख सभा गुरुद्वारा साहिब शिमला में शीश नवाकर गुरुओं का आशीर्वाद प्राप्त किया. इस मौके पर CM सुक्खू ने गुरु नानक देव के दिखाए गए सेवा के रास्ते को याद किया. सिंह सभा गुरुद्वारा साहिब शिमला में शीश नवाने के बाद मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने गुरु नानक देव जन्मोत्सव प्रकाश पर्व पर बधाई देते हुए कहा कि सिख धर्म की स्थापना करने वाले पहले गुरु नानक देव जी ने जो रास्ता हमें दिखाया है जो सीख दी है आज उस पर चलने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि गुरु नानक देव जी ने असहाय और बेसहारा लोगों की सेवा करने की सीख हम सभी को दी है और हमें उसी रास्ते का अनुसरण करना चाहिए.

उधर पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने प्रदेश सरकार की ई व्हीकल स्टार्टअप योजना पर सवाल उठाए. जवाब देते हुए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने इसे आजादी के बाद इतिहास की सबसे बड़ी अनुदान राशी वाली स्टार्टअप योजना बताया है. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि हिमाचल प्रदेश की वर्तमान कांग्रेस सरकार ने साल 2026 तक हिमाचल प्रदेश को देश का पहला हरित राज्य बनाने का लक्ष्य रखा है. इसी के अंतर्गत यह योजना लाई गई है जिसमें इतनी बड़ी मात्रा में अनुदान दिया जा रहा है और निश्चित रोजगार की बात कही गई है. ताकि बढ़ चढ़कर लोग इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदें उन्होंने कहा कि सरकार की इस मुहिम मे युवा भी खुलकर सामने आ रहे हैं उन्होंने कहा कि पोर्टल खोलने के बाद 60 से 70 युवाओं ने इस योजना के तहत हरित ऊर्जा चालित गाड़ियों के लिए आवेदन भी कर दिया है.

वहीं हिमाचल प्रदेश में नए साल से आगमन से पहले मंत्रिमंडल विस्तार की चल रही चर्चाओं के बीच मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने केंद्र से हरी झंडी के इंतजार की बात कही है. CM सुक्खू ने कहा कि केंद्र से हरी झंडी मिलने के बाद जैसे ही मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चा होगी तो इस बारे में जानकारी दी जाएगी.

वहीं, बीते 36 दिन से प्रदर्शन कर रहे राष्ट्रीय दृष्टिबाधित संघ को लेकर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि प्रदर्शन और हड़ताल करना किसी समस्या का समाधान नहीं है. उन्होंने कहा कि वह उनके मामले को समझ रहे हैं. वे चाहते हैं कि दृष्टिबाधित लोगों की समस्या को जल्द से जल्द खत्म किया जाए. बता दें कि शिमला में राष्ट्रीय दृष्टिबाधित संघ की हिमाचल शाखा बैकलॉग भर्ती को पूरी करने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रही है.

Viral Bharat
Author: Viral Bharat

Leave a Comment

Read More