April 28, 2024 11:16 am

हिमाचल प्रदेश में लगेंगे सौर ऊर्जा संयत्र, सैंकड़ों लोगों को इससे मिलेगा रोजगार विकास के पथ पर आगे बढ़ता हिमाचल

कांग्रेस को हजम नहीं हो रहा मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर जिस तरह से हिमाचल में निवेश लेकर आ रहे हैं। हिमाचल प्रदेश विकास के पथ पर आगे बढ़ता हुआ चल रहा है। मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर हिमाचल को इंडस्ट्री हब बनाना चाहते हैं ताकि हिमाचल के युवाओं को हिमाचल में ही रोजगार मिले उन्हें दूसरे राज्यों का रुख ना करना पड़े। इसी कड़ी में हिमाचल सरकार और मैसर्ज फ्रंटलाइन कंपनी के बीच निवेश को लेकर 700 करोड़ के MOU पर हस्ताक्षर हो चुके हैं।

Image result for हिमाचल के इन तीन जिलों में लगेंगे सौर ऊर्जा संयत्र

आपकी जानकारी के लिए हम बता दें की हिमाचल की जय राम सरकार और मैसर्ज फ्रंटलाइन कंपनी नई दिल्ली के बीच आज 100 मेगावाट का सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित करने के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए।आपको हम यहां बता देना चाहते हैं की ये ऊर्जा सयंत्र हिमाचल प्रदेश के तीन जिलों में लगेंगे।

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ये कंपनी सरकार को अवगत करवा चुकी है कि यह संयंत्र 700 करोड़ रुपये की लागत से स्थापित किया जाएगा, कंपनी द्वारा बताया गया है की 700 से ज्यादा लोगों को इससे रोजगार मिलेगा। ।प्रधान सचिव बहुउद्देशीय परियोजना एवं ऊर्जा प्रबोध सक्सेना ने राज्य सरकार की ओर से समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। इस फ्रंटलाइन कंपनी की तरफ से इसके अध्यक्ष डॉ. संजय सिन्हा हस्ताक्षर करने के लिए उपलब्ध रहे।

जयराम सरकार निवेश को लेकर बहुत अच्छा कार्य कर रही है। बहुत ही कम समय में जयराम सरकार हिमाचल के लिए हजारों करोड़ का निवेश लेकर आ चुकी है। नवंबर महीने में धर्मशाला में बहुत बड़ी इन्वेस्ट मीट होने वाली है जिसका श्रेय मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर जी को ही जाता है।

Viral Bharat
Author: Viral Bharat

From the desk of talentd writers of ViralBharat.Com