April 27, 2024 9:26 pm

प्रदेश की जनता के लिए शुरू की गयी हिमकेयर योजना ने पंजीकरण में तोड़े रिकॉर्ड,इतने लाख लोगों ने करवाया पंजीकरण

राज्य के लाखों लाेगाें के लिए जयराम सरकार की हिमकेयर योजना राहत लेकर आई है। जयराम सरकार की इस योजना से प्रदेश के लोगों को किसी बीमारी के समय पैसा ना होने पर इलाज करवाने में समस्या नहीं होगी। इस हिमकेयर योजना की वजह से इलाज आसानी से हो जायेगा। सरकार की और से शुरू की गई ‘हिम केयर’ योजना के तहत हैल्थ कार्ड बनाने की प्रक्रिया अब खत्म हो चुकी है। हिमाचल के लाखों लोगों ने इसका लाभ उठाया और हिमकेयर में अपना कार्ड बनाया। सरकार की हिमकेयर योजना में कांगड़ा जिले के लोग पंजीकरण करवाने में सबसे आगे रहे।

हिमाचल प्रदेश में हिमकेयर योजना के तहत लगभग 639619 परिवारों ने पंजीकरण करवाया। इसमें सबसे ज्यादा कांगड़ा जिले के परिवार हैं। स्वास्थ्य विभाग की हिमकेयर योजना के तहत इस साल पंजीकरण करने की अंतिम तिथि 10 जुलाई थी। सरकार ने पंजीकरण तिथि को तीन बार बढ़ाया था ताकि जो लोग छूट चुके हैं वो भी इसमें जुड़े इसी वजह से ये आंकड़ा बढ़ गया। विपक्ष बोलता है जयराम सरकार ने क्या किया ? आज ये आंकड़े बता रहे हैं जयराम सरकार किस तरह काम कर रही है प्रदेश की जनता के लिए।

Image result for jairam thakur

पहले 20 जून तक पंजीकरण करवाने का समय लोगों को दिया था, उसके बाद पांच जुलाई और अंतिम बार 10 जुलाई तक का समय दिया गया। कांगड़ा जिले के सबसे परिवारों ने हिमकेयर योजना में पंजीकरण करवाया है। मीडिया से बात करते हुए स्वास्थ्य मंत्री विपिन जी ने कहा कि इस साल हिमकेयर योजना के तहत लाखों परिवारों ने पंजीकरण करवाया है।

हिमकेयर में पंजीकरण परिवारों की सूची
जिला परिवार
बिलासपुर 31488
चंबा 39665
हमीरपुर 50255
कांगड़ा 177128
किन्नौर 8462
कुल्लू 39291
लाहौल-स्पीति 3788
मंडी 91833
शिमला 74876
सिरमौर 30474
सोलन 42189
ऊना 50170

हिम केयर योजना के लाभ
चयनित परिवारों को प्रति बर्ष 5 लाख रुपये तक निशुल्क इलाज का प्राबधान | हर परिवार से अधिकतम पांच सदस्य इस कैशलेस उपचार पैकेज का लाभ उठा सकते हैं।
पांच से अधिक सदस्यों वाला परिवार अपने शेष सदस्यों को हर अतिरिक्त इकाई के लिए अधिकतम पांच सदस्यों के साथ एक अलग इकाई में नामांकित कर सकता है।
इस स्कीम मेँ लगभग 1800 उपचार प्रक्रियाओं कवर की जा रही है | जिसमे डे -केयर सर्जरी भी शामिल हैं
परिवार के सभी सदस्य इस योजना के तहत शामिल होने के पात्र है | इसमें कोई आयु सीमा निश्चित नहीं की गयी है |
प्रदेश में 193 अस्पताल पंजीकृत हैं, जिनमें लाभार्थी नि:शुल्क इलाज प्राप्त कर सकते हैं।

Viral Bharat
Author: Viral Bharat

From the desk of talentd writers of ViralBharat.Com