May 13, 2024 5:35 am

देवभूमि हिमाचल में पर्यटकों का उत्पात जारी,मनाली में फिर भिड़े पर्यटक

हिमचाल में कोरोना बंदिशें खत्म होने के बाद काफी पर्यटक आ रहे हैं। लेकिन पर्यटकों का दुर्व्यवहार बहुत चिंता का विषय बना हुआ है। अब मनाली क्षेत्र में पर्यटकों ने मामूली कहासुनी के बाद तलवारें निकाल लीं व स्‍थानीय लोगों से मारपीट की। बुधवार रात को स्थानीय निवासी व पंजाब के पर्यटकों के बीच मनाली पुलिस थाने के समीप ओवरटेक को लेकर हल्की सी कहासुनी हो गई। इस कहासुनी पर पंजाब के पर्यटकों ने अपना आपा खो दिया।

आपकी जानकारी के लिए हम बता दें कि पंजाब के उन पर्यटकों ने तैश में आकर गाड़ी से तलवार निकाल ली। पुलिस ने मनाली निवासी 31 वर्षीय हरीश कुमार पुत्र देवी राम के बयान पर आईपीसी की धारा 147, 148, 149, 323, 506 आईपीसी और 25 आर्म्स एक्ट पर मामला दर्ज कर लिया है। अब पुलिस द्वारा आगे की करवाई की जा रही है। मनाली निवासी हरीश कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि वह बस स्टैंड मनाली से रांगड़ी जा रहा था।

रास्ते में बीबीएमबी रेस्ट हाउस के पास एक कार पीबी 11 सीएफ 0123 सफेद एक्सयूवी ओवरटेक कर सड़क के बीचोंबीच खड़ी कर दी, जिससे ट्रैफिक जाम हो गया।लोगों ने पर्यटकों से गाड़ी हटाने को कहा तो वे उलझ पड़े और चार लोग तलवार लेकर कार से बाहर आ गए और मारपीट करने लगे। इस घटना में उन्हें भी चोटें आई हैं। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। ये पहली घटना नहीं है इससे पहले भी पर्यटकों द्वारा हिमाचल प्रदेश में आम लोगों के साथ इस तरह की हरकतें की जा चुकी हैं।

आपको हम बता दें की पंजाब से आये आरोपी पर्यटकों की पहचान 21 वर्षीय रविंदर पुत्र भगवान गांव सयाल पो खदयाल तहसील सुनाम जिला संगरूर पंजाब, 28 वर्षीय दलबीर सिंह पुत्र हदीप सिंह गांव रतन गढ़ सिंधरा पो खदयाल जिला संगरूर पंजाब, 24 वर्षीय अमनदीप सिंह पुत्र नरपे सिंह गांव धर्मगढ़ चन्ना पो खदयाल जिला संगरूर पंजाब व 23 वर्षीय जसराज पुत्र शेखप्रीत सिंह ग्राम और पीओ खदयाल जिला संगरूर पंजाब के रूप में हुई है।

Viral Bharat
Author: Viral Bharat

From the desk of talentd writers of ViralBharat.Com

Read More