May 20, 2024 10:28 am

एनसीसी सी-सर्टिफिकेट पर मिलेंगे दो हजार, संस्कृत विश्वविद्यालय खोलने का काम भी तेज

हिमाचल में नेशनल कैडेट कोर यानी एनसीसी में सी सर्टिफिकेट प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को सरकार 2000 रुपए देगी। यह एकमुश्त ग्रांट भाजपा दृष्टिपत्र के वादे के अनुसार दी जाएगी। इसके साथ ही प्रदेश में अलग से संस्कृत विश्वविद्यालय खोलने पर भी काम तेज होगा। यह भी राज्य की पहली ऐसी यूनिवर्सिटी होगी। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने इन दोनों मामलों में जल्द कार्रवाई करने के आदेश शिक्षा विभाग को दिये हैं।

कैबिनेट की पिछली बैठक में शिक्षा, स्वास्थ्य और सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभागों में दृष्टिपत्रों के वादों की समीक्षा की गई थी। इस समीक्षा के दौरान शिक्षा विभाग ने भी संबंधित मसलों पर प्र्रेजेंटेशन दी। इस प्रस्तुति के दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि एनसीसी सी-सर्टिफिकेट हासिल करने वाले छात्र छात्रों को एकमुश्त ग्रांट दी जाएगी।

यह राशि 2000 रुपये की होगी। इससे बच्चों में एनसीसी के प्रति रुझान बढ़ेगा। एनसीसी के जरिए अनुशासन और स्वास्थ्य सुरक्षा जैसे मूल्य बच्चों में आते हैं। इससे देश के प्रति जिम्मेदारी का भाव पैदा होता है और सेना के लिए भी वर्कफोर्स तैयार होती है। रक्षा मंत्रालय से मंजूर राज्य की कैडेट स्ट्रेंथ 30464 है और इस साल 921 स्टूडेंट सी-सर्टिफिकेट होल्डर हैं।

वर्तमान में 361 सीनियर सेकेंडरी स्कूलों और 88 कॉलेजों में एनसीसी चल रही है। इसके साथ ही राज्य की पहली संस्कृत यूनिवर्सिटी पर भी काम शुरू होगा। इस बारे में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पहले भी घोषणा की हुई है। अब शिक्षा विभाग इस पर काम शुरू कर रहा है। इस यूनिवर्सिटी के तहत फिर राज्य के सभी संस्कृत कालेज आएंगे और एचपीयू से इनकी एफिलिएशन भी खत्म हो जाएगी।

source – DivyaHimachal

Viral Bharat
Author: Viral Bharat

From the desk of talentd writers of ViralBharat.Com

Read More