April 27, 2024 9:42 pm

CM सुक्खू ने समग्र शिक्षा के तहत विद्या समीक्षा केंद्र का किया उद्घाटन, ऐसा करने वाला देश का चौथा राज्य बना हिमाचल, पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में बेहतर स्थिति में कांग्रेस- CM सुक्खू

हिमाचल/शिमला:

गुरुवार को मुख्यमंत्री आवास शिमला से हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने विद्या समीक्षा केंद्र का उद्घाटन किया. इसके बाद केंद्र सरकार के समग्र शिक्षा विकास कार्यक्रम के तहत समीक्षा केंद्र खोलने वाला हिमाचल देश का चौथ राज्य बन गया है. विद्या समीक्षा केंद्र का उद्घाटन करने बाद मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने प्रदेश के सभी स्कूलों को पहली कक्षा से अंग्रेजी माध्यम में शिक्षा देने की घोषणा करते हुए कहा की कांग्रेस सरकार ने 11 महीने कार्यकाल में अपनी ने 3 गारंटी पुरी कर दी है. सीएम सुक्खू ने शिक्षा क्षेत्र में भी व्यवस्था परिवर्तन की ज़रूरत बताते हुए प्रदेश के सभी स्कूल में ड्रेस कोड को स्कूल के स्तर पर लागू करने की भी घोषणा की. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि विद्या समीक्षा केंद्र डेटाबेस और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर आधारित होगा. उन्होंने कहा कि प्रदेश में विद्यार्थियों की शिक्षा किस तरह से चलेगी और प्रदेश में बच्चों का शिक्षा स्तर कैसा है इसकी समीक्षा करने के बाद विद्या समीक्षा केंद्र आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद लेते हुए हुए शिक्षण संस्थानों को निर्देश देगा. जिससे प्रदेश में शिक्षा के स्तर में सुधर किया जा सके. वहीं मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था में भी व्यवस्था परिवर्तन की आवश्यकता है. ऐसे में प्रदेश सरकार ने तय किया है कि प्रदेश के सरकारी स्कूलों में प्रदेश भर में सिंगल ड्रेस कोड की बजाय स्कूलों के स्तर पर विद्यालयों की वर्दी तय की जा सकेगी. उन्होंने कहा कि किसी स्कूल में कैसी वर्दी होगी, इसको लेकर PTA की सहमति लेकर स्कूल के प्रधानाचार्य वर्दी तय करने के लिए स्वतंत्र होंगे. इसके अलावा मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि चुनाव के दौरान कांग्रेस की सातवीं गारंटी थी कि प्रदेश में चार अंग्रेज़ी मध्यम के स्कूल खोले जाएंगे. लेकिन विचार विमर्श के बाद अब प्रदेश सरकार ने तय किया है कि राज्य में चार स्कूल अंग्रेजी माध्यम के स्कूल खोलने की वजह प्रदेश के सभी सरकारी विद्यालयों में पहली कक्षा से अंग्रेजी पढ़ने की सुविधा उपलब्ध कराएगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि इस तरह से प्रदेश सरकार ने 11 महीनों में अपनी तीन गारंटियां पूरी कर दी है. वहीं देश के पांच में से चार राज्यों विधानसभा के चुनाव संपन्न होने को हैं ऐसे में इसको लेकर हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि इन चार राज्यों में से दो में कांग्रेस पहले से सत्ता में है. दोनों सरकारों ने प्रदेश में अच्छा काम किया है. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ने सभी राज्यों में कांग्रेस की स्थिती बेहतर बताते हुऐ उम्मीद जताई कि सभी राज्यों में चुनाव के परिणाम उनके पक्ष में होंगे और कांग्रेस सरकार बनेगी.

उधर उत्तराखंड में चार धाम ऑल वेदर रोड प्रोजेक्ट्स के अंतर्गत निर्माणाधीन सुरंग में भूमि धसने अंदर फंसे 41 मजदूरों को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि आज सभी के सुरक्षित बाहर निकल जाने की उम्मीद है. मंडी का रहने वाला विशाल भी उत्तरकाशी की टनल में फंसा हुआ है. उन्होंने उम्मीद जुदाई है कि सभी मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया जाएगा.

Viral Bharat
Author: Viral Bharat

Leave a Comment