May 1, 2024 12:59 am

हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी का इंतजार बरकरार, अभी एक और सप्ताह गुजरेगा ड्राई, दिसंबर में सामान्य से 85 फ़ीसदी कम बारिश हुई दर्ज

 

हिमाचल/शिमला : हिमाचल प्रदेश में सर्दियों का मौसम चल रहा है लेकिन सुख का दौर खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. प्रदेशभर के साथ-साथ बाहरी राज्य के पर्यटकों को भी हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी की उम्मीद है लेकिन आगामी 8 जनवरी तक तो यह उम्मीद टूटी हुई नजर आ रही है. मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से कहा गया है कि आगामी 8 जनवरी तक प्रदेश में मौसम साफ बना रहेगा वहीं दिसंबर महीना भी महीना भी सुखे में गुजर गया. दिसंबर पूरे महीने में प्रदेश में सामान्य से 85 फीसदी कम बारिश दर्ज की गई.

पूरे दिसंबर महीने में प्रदेश में सामान्य से माइंस 85 फ़ीसदी कम हुई बारिश

शिमला मौसम विज्ञान केंद्र के मौसम वैज्ञानिक संदीप शर्मा ने बताया कि आने वाले 8 जनवरी तक हिमाचल प्रदेश में मौसम साफ बना रहेगा. उन्होंने कहा कि बाद दिसंबर महीने की करें तो पूरे महीने में हिमाचल प्रदेश में सामान्य से माइनस 85 फ़ीसदी कम बारिश दर्ज की गई. उन्होंने कहा कि प्रदेश में जारी ड्राई स्पेल के चलते दिन के अधिकतम तापमान में भी कर से पांच डिग्री की बढ़त देखने को मिल रही है. मौसम वैज्ञानिक संदीप ने कहा कि 8 तारीख के बाद प्रदेश में मौसम खराब हो सकता है. लेकिन समय के साथ इसमें भी परिवर्तन देखने को मिल सकता है.

Viral Bharat
Author: Viral Bharat

Leave a Comment