April 27, 2024 7:01 pm

क्यों चढ़ाते हैं शनिदेव को तेल ?

अपने लिए नहीं, शनिदेव की पीड़ा के लिए चढ़ाते हैं तेल – Why oil is offered to Shani Dev

धारणा है कि लोग शनिदेव को तेल इसलिए चढ़ाते हैं कि इससे भक्तों की पीड़ा दूर होती है, लेकिन आपको यह जानकार आश्चर्य होगा कि असल में तेल चढ़ाने से स्वयं शनिदेव की पीड़ा दूर होती है।

shanidev-oil

इसके पीछे एक पौराणिक कथा छिपी हुई है। इस कथा के अनुसार एक बार हनुमान जी तपस्या कर रहे थे और वहीं पर शनिदेव पहुंच गए। इसी बीच शनिदेव ने हनुमान जी को युद्ध के लिए ललकारा। इस पर हनुमान जी ने विनम्रतापूर्वक मना कर दिया। उन्होंने कहा कि आप मेरी अराधना में विघ्न ना डालें।

शनिदेव ने हनुमान जी को फिर ललकरते हुए कहा कि “मैंने सुना है हिक तुम बहुत बलवान हो, लेकिन मुझे देखते ही तुम्हारी ताकत कहां चली गई। या तो मुझसे युद्ध करो अन्यथा मेरे दास बन जाओ।” इस पर हनुमानजी ने शनिदेव को अपनी पूंछ के पास में फंसा लिया और घूमा-घूमा कर एक पर्वत से दूसरे पर्वत पर दे मारा। इससे शनिदेव का सारा शरीर छलनी हो गया। शरीर पर रगड़ के घावों से त्रस्त शनिदेव ने हुनमान जी से उन्हें मुक्त करने की प्रार्थना की और कहा कि आज से मैं आपकी हर बात मानूंगा।

शनिदेव की प्रार्थना सुनकर हुनमानजी बोले कि आज से तुम मेरे किसी भक्त को परेशान नहीं करोगे और उनकी रक्षा करोगे। तब से शनिदेव को तेल चढ़ाया जाता है जिससे उनकी पीड़ा दूर हो और तेल चढ़ाने वाले को शनिदेव की कृपा प्राप्त हो।

Viral Bharat
Author: Viral Bharat

From the desk of talentd writers of ViralBharat.Com

Read More