May 20, 2024 5:43 pm

कांग्रेस अपने डूबते हुए जहाज को बचाने के लिए तड़फ रही: विपिन परमार, कहा मुख्यमंत्री की भूमिका व्यक्ति के कर्तव्य के आधार पर आंकी जाती है

हिमाचल/धर्मशाला :

कांगड़ा-चम्बा संसदीय क्षेत्र के भाजपा प्रभारी व सुलह के विधायक विपिन परमार ने वीरवार को कचेहरी चैंक में 10 मई को होने वाली भाजपा जनसभा का निरिक्षण किया इस दौरान पत्रकारों से वार्ता करते हुए विपिन परमार ने कहा कि कांग्रेस बिखराब की स्थिति में है उनके मुख में जो शब्द आते है वे बोल रहे हैं उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की जो भूमिका होती है वे व्यक्ति के कर्तव्य के आधार पर आंकी जाती है तथा जिन कार्यों को वे गिनवा रहे हैं उस समय भी भाजपा की हकूमत हिमाचल में थी तथा उस समय यहीं की प्रस्तावनाएं भारत सरकार को जाती रही हैं। उन्होंने कहा कि लोकसभा की चारों श्रेणियों की मजबूती के लिए कई काम हुए हैं तथ अब लोगों के मुख्य और वाणी से भी यही निकाल रहा है उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास न नेता है न नियत है कांग्रेस अपने डूबते हुए जहाज को बचाने के लिए तड़प रही है उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने लंबे समय तक देश में राज किया तथा हम उनसे पूछना चाहते हैं उन्होंने कौन सी जादू की छड़ी से भारत को दुनिया का सिरमोर बनाने की कोशिश की उन्होंने कहा कि स्वभाविमान चाहे देश का हो, गरीब का हो, महिला का हो, युवा का हो या विकास की बात हो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 10 सालों में यह सब करके दिखाया है विपिन परमार प्रदेश कांग्रेस सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि विकास के नाम पर मुख्यमंत्री सुखविंद सिंह सुक्खू ने लोगों को गुमराह किया है धर्मशाला में केंद्रीय विश्वविद्यालय भवन निर्माण के लिए अभी तक मुख्यमंत्री 30 करोड़ रुपया जमा नही करवा पाए हैं उन्होंने कहा मुख्यमंत्री की नियत से तो ऐसा लगता है कि वे धर्मशाला से केंद्रिय विश्वविद्यालय को कहीं और ले जाना चाहते हैं उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने झूठी गारंटियों के नाम पर जनता से छल किया है तथा इसका खामियाजा कांग्रेस को लोकसभा व छह विधान सभा सीटों में भुगतना पड़ेगा उन्होंने कहा कि प्रदेश की चारों लोकसभा व छह विधान सभा सीटों पर भाजपा भाारी बहुमतों के साथ अपनी जीत दर्ज करेगी तथा प्रदेश में तीसरी बार नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनेंगे।

Viral Bharat
Author: Viral Bharat

From the desk of talentd writers of ViralBharat.Com

Leave a Comment

Read More

रायबरेली की तरह ही मंडी में भी घूम रही भ्रष्टाचारी मां बेटे की जोड़ी, दागदार नहीं देश चुनेगा दमदार सरकार, जैसे अमेठी में हारे कांग्रेस के युवराज वैसे ही मंडी की जनता देगी महिला विरोधियों को जबाब : कंगना

इस बार चुनाव एक गरीब परिवार के चाय बेचने वाले नरेन्द्र मोदी और मुंह में चांदी का चम्मच लेकर पैदा होने वाले राहुल गांधी के बीच, सीएम 2022 के चुनाव में 97% हिन्दुओं को हराने का दावा किया था तो 2024 में यह दावा क्यों नहीं कर रहे : बिंदल