May 20, 2024 3:06 pm

सुक्खू सरकार के शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर का दावा, हिमाचल में चारों लोकसभा और 6 विधानभा सीटों पर जीतेगी कांग्रेस

 

हिमाचल/शिमला :

देश में सातवें और आखिरी चरण के चुनाव की अधिसूचना जारी हो गई है. इसी के साथ हिमाचल प्रदेश में नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया चल रही है. इसी बीच राजनीतिक दल चुनावी रण की तैयारी में जुटे हुए हैं. हिमाचल सरकार में शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने शिमला संसदीय क्षेत्र के नेताओं के साथ पार्टी मुख्यालय में बैठक ली. रोहित ठाकुर ने इस दौरान हरियाणा के राजनीतिक प्रकरण का जिक्र करते हुए प्रदेश भाजपा पर निशाना साधा. साथ ही शिमला से मौजूदा सांसद सुरेश कश्यप को भी निशाने पर लिया. इसके अलावा रोहित ठाकुर ने हिमाचल की सभी सीटों पर कांग्रेस की जीत का दावा भी कर डाला.

हिमाचल सरकार में शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस ने सभी विधानसभा और लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार दिए हैं. रोहित ठाकुर ने दावा करते हुए कहा कि कांग्रेस हिमाचल की चारों लोकसभा और 6 विधानसभा सीटों पर जीत हासिल करेगी. उन्होंने कहा कि शुरूआती रुझान कांग्रेस के पक्ष में आ रहे हैं. इस दौरान रोहित ठाकुर ने शिमला के मौजूदा सांसद सुरेश कश्यप पर निशाना साधा. रोहित ठाकुर ने कहा कि शिमला के सांसद ने कई पंचायतों में एमपी फंड का एक भी रुपया खर्च नहीं किया. उन्होंने कहा कि शिमला के सांसद ने शिमला की बात संसद में नहीं रखी. इस दौरान शिक्षा मंत्री ने हरियाणा के हालिया राजनीतिक प्रकरण के बहाने हिमाचल भाजपा पर तंज कसा. रोहित ठाकुर ने कहा कि भाजपा ने हिमाचल पर धनबल से चुनाव थोपने का प्रयास किया. आज उनकी सरकार हरियाणा में अस्थिर हो गई. रोहित ठाकुर ने कहा कि भाजपा धर्म और जाति के आधार पर लोगों को बांटने की कोशिश कर रही है. महंगाई 45 सालों के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई है. रोहित ठाकुर ने कहा कि जनता कांग्रेस के साथ है. लोग इंडिया एलाइंस और प्रोगेसिव एलाइंस को समर्थन दे रहे हैं. बीते तीन चरणों में भाजपा को नुकसान हुआ है और भाजपा इसकी भरपाई अब नहीं कर पाएगी. 

Viral Bharat
Author: Viral Bharat

From the desk of talentd writers of ViralBharat.Com

Leave a Comment

Read More

रायबरेली की तरह ही मंडी में भी घूम रही भ्रष्टाचारी मां बेटे की जोड़ी, दागदार नहीं देश चुनेगा दमदार सरकार, जैसे अमेठी में हारे कांग्रेस के युवराज वैसे ही मंडी की जनता देगी महिला विरोधियों को जबाब : कंगना

इस बार चुनाव एक गरीब परिवार के चाय बेचने वाले नरेन्द्र मोदी और मुंह में चांदी का चम्मच लेकर पैदा होने वाले राहुल गांधी के बीच, सीएम 2022 के चुनाव में 97% हिन्दुओं को हराने का दावा किया था तो 2024 में यह दावा क्यों नहीं कर रहे : बिंदल