May 1, 2024 3:18 am

शिमला में किसान कांग्रेस ने जारी किया गारंटी पत्र, बोले किसान कांग्रेस हिमाचल में घर-घर तक पहुंचाएगा गारंटी पत्र।

 

हिमाचल/शिमला:

कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन शिमला में राष्ट्रीय किसान कांग्रेस के सह समन्वयक कँवर रवींद्र सिंह ने किसानों न्याय गारंटी पत्र जारी किया। कांग्रेस के द्वारा राष्ट्रीय मेनिफेस्टो में दी गई गारंटियों को किसान कांग्रेस प्रदेश में घर घर जाकर बांटेगी। इस किसान न्याय गारंटी पत्र में पाँच गारंटी किसानों को दी है, जिसमें किसानो को जीएसटी मुक्त करना,एमएसपी को क़ानूनी दर्जा देना, कृषि ऋण माफ़ी आयोग की स्थापना करना,आयात निर्यात नीति को किसानों के हित के लिए बदलना तथा पीएम फसल बीमा योजना में बदलाव करना है। रविंद्र सिंह ने केंद्र की सरकार पर किसानों की अनदेखी करने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि किसानों की हालत में पिछले 10 वर्षों से कोई सुधार नहीं हो पाया है।

Viral Bharat
Author: Viral Bharat

Leave a Comment