April 27, 2024 7:50 pm

शिमला में 10 दिन से अनशन चल रहे SMC अध्यापक 8 फ़रवरी से पेन डाउन स्ट्राइक की चेतावनी, कक्षाओं का होगा बहिष्कार

 

हिमाचल/शिमला :

नियमितीकरण की मांग को लेकर एसएमसी शिक्षकों का क्रमिक अनशन दसवें दिन में प्रवेश कर गया है। राजधानी शिमला में हाड़ कंपा देने वाली ठंड के बावजूद भी क्रमिक अनशन पर बैठे SMC शिक्षकों के हौसले बुलंद हैं। शिक्षकों का साफ तौर पर कहना है जब तक नियमितीकरण की मांग पूरी नही हो जाती वे अनशन पर बैठे रहेंगे। 8 फ़रवरी से पेन डाउन स्ट्राइक शुरू होगी और कक्षाओं का बहिष्कार किया जायेगा।

नियमित किया जाए अन्यथा उन्हें नोकरी से निकाल दिया जाए : SMC शिक्षक

SMC शिक्षक संघ चंबा के कोषाध्यक्ष रामलोक ने बताया कि काफी लंबे समय से उनकी एक ही मांग है नियमितीकरण की जिसको लेकर उन्हें क्रमिक अनशन पर बैठना पड़ा। कुछ शिक्षक उम्र की उस दहलीज पर हैं जहां उनकी निगाहें सरकार को निहार रही हैं। उनकी उम्र 47 वर्ष से अधिक हो गयी हैं और 20% अध्यापक ऐसा है जो 50 वर्ष से अधिक के हैं। बच्चों के भविष्य संवारने का जिम्मा उनके ऊपर है लेकिन उनका खुद का भविष्य ही अंधेरे में है। सरकार को चेताते हुए शिक्षकों ने कहा कि उन्हें या तो नियमित किया जाए अन्यथा उन्हें नोकरी से निकाल दिया जाए।

Viral Bharat
Author: Viral Bharat

Leave a Comment

Read More