May 3, 2024 1:27 pm

सीएम के करीबी देवानंद वर्मा को एपीएमसी शिमला किन्नौर की मिली कमान, बनाया शिमला किन्नौर एपीएमसी का अध्यक्ष

 

हिमाचल/शिमला : मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह के करीबी माने जाने वाले देवानंद वर्मा को एपीएमसी का अध्यक्ष की कमान सौंपी गई है। शनिवार को देवानंद वर्मा को सर्वसम्मति से कृषि उत्पाद विपणन समिति(एपीएमसी) शिमला-किन्नौर का नया चेयरमैन चुना गया है।एपीएमसी के अध्यक्ष बने देवानंद छात्र राजनीति से मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू के सहयोगी रहे हैं। देवानंद शिमला जिले की कसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र से संबंध रखते हैं। देवानंद वर्मा ने अध्यक्ष बनने के बाद सचिवालय पहुचे जहा मुख्यमंत्री के ओएसडी रितेश कपरेट से मिले । वही देवानन्द ने अध्यक्ष बनाए जाने पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह का आभार जताया।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ने जो जिम्मेवारी सौंपी है उसे बखूबी निभाने का प्रयास करेगे । बागवानों ओर किसानों को जो समस्या आ रही है उन्हें प्राथमिकता पर निपटारा किया जाएगा। मंडियों के सुधारीकरण करने के साथ ही सुविधाएं मुहैया करवाने का प्रवास करेगे। उन्होंने कहा कि आज ही कार्यभार सम्भाला है और अधिकारियों से एपीएमसी में चल रहे कार्यो की जानकारी लेंगे और बागवानों के हितों को ध्यान रख में कर कार्य किया जाएगा।

Viral Bharat
Author: Viral Bharat

Leave a Comment

Read More