April 28, 2024 7:32 pm

अयोध्या राम मंदिर दर्शन के लिए 6 रुट पर HRTC चलाएगा बसें, इस वर्ष में विभाग 327 इलेक्ट्रिक बसों की करेगा खरीद

 

हिमाचल/शिमला : हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम ने बड़े स्तर पर धार्मिक स्थलों के लिए दर्शन बस सेवा को शुरू करने का निर्णय लिया है। शिमला में एचआरटीसी की बीओडी की बैठक में देश और प्रदेश के धार्मिक स्थलों के लिए 175 रूट पर दर्शन बस सेवा शुरू करने पर सहमति बनी है जबकि अयोध्या राम मंदिर के दर्शन लिए भी एचआरटीसी 6 रुट पर बस चलाने जा रही है जिसके लिए यूपी सरकार से बात चल रही है। वहीं एचआरटीसी को इस वर्ष से कैशलैस भी किया जायेगा।

अगले चार वर्ष में 1900 इलैक्ट्रिक बसों को खरीदने का लक्ष्य।

एचआरटीसी की बीओडी के निर्णयों की जानकारी देते हुए डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि एचआरटीसी ने अगले चार वर्ष में 1900 इलैक्ट्रिक बसों को खरीदने का लक्ष्य। निर्धारित है जबकि इस वर्ष 327 इलेक्ट्रिक बसें खरीदी जाएगी। एचआरटीसी की बसों में कैशलेस सर्विस को शुरू करने का निर्णय लिया गया जिसके लिए एचआरटीसी एक एनसीएमसी कार्ड बनाएगा जो एचआरटीसी की बसों में दूसरे राज्यों में सफर करने वाले यात्रियों के लिए भी मान्य होगा। एचआरटीसी की आय में भी साढ़े सात करोड़ की वृद्धि हुईं हैं। मुकेश अग्निहोत्री ने बताया कि दुसरे राज्यों के लिए चलाई जा रहीं एचआरटीसी बसों के रुट घाटे में हैं।

अकेले शिमला में HRTC स्कूल बस चलाने में 14 करोड़ का हो रहा सालाना घाटा

मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि लगभग 1 लाख 33 हजार किलोमीटर डेड माइलेज को एचआरटीसी ने इस वर्ष कम किया है। एचआरटीसी के 50 वर्ष पूरे होने पर निगम कॉफी टेबल बुक, म्यूजियम ,फोटो एंड वीडियो प्रतियोगिता सहित कई कार्यक्रमों का आयोजन एचआरटीसी करने का रहा है।एचआरटीसी की बसों में
पांच लाख हर रोज सफर करते हैं। विद्यार्थियों को पास बनाने के ऑनलाइन सुविधा एचआरटीसी देने वाला है उन्हें लाइनों में नहीं लगना पड़ेगा। शिमला में एचआरटीसी को 14 करोड़ का घाटा कांवेंट स्कूलों में बस सेवा चलाने से हो रहा है।

Viral Bharat
Author: Viral Bharat

Leave a Comment

Read More