April 28, 2024 9:05 am

हिमाचल की सरकारी बसों में कैशलेस ट्रांजैक्शन की हुई शुरुआत, निगम कर्मचारियों को तत्काल 4% DA देने की भी घोषणा

हिमाचल/शिमला:
गुरुवार को हिमाचल प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने शिमला से HRTC बसों में कैशलेस ट्रांजैक्शन की शुरुआत की. इस मौके पर मुकेश अग्निहोत्री ने HRTC कर्मचारियों को 4% दिए देने की भी घोषणा की. इसके अलावा उप-मुख्यमंत्री ने एयरपोर्ट के लिए सीधी बस सुविधा और कॉलेज छात्रों के लिए ऑनलाइन पास सुविधा की भी शुरुआत की. वहीं इस सुविधा में कॉलेज अध्यापकों को भी शामिल किए जाने की बात कही. इस मौके पर उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि आज HRTC बसों में कैशलेस ट्रांजैक्शन की शुरुआत की गई है. उन्होंने कहा कि प्रदेश भर में इस सुविधा का लाभ लोग उठा पाएंगे. पहले चरण में इसकी शुरुआत जिला शिमला, हमीरपुर और ऊना से की गई है. मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि HRTC लगातार रिफॉर्म्स कर रही है और इसके लिए उन्होंने विभाग के एमडी और कर्मचारियों को बधाई दी. इस दौरान मुकेश अग्निहोत्री ने निगम के कर्मचारियों को 4% DA तत्काल प्रभाव से देने की भी घोषणा की.
शिमला एयरपोर्ट जाना हुआ आसान
इसके अलावा मुकेश अग्निहोत्री ने एयरपोर्ट के लिए सीधी बस सुविधा की भी शुरुआत की. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार यह कदम उस प्रतिबद्धता का हिस्सा है जिसमें प्रदेश सरकार ने मंदिरों के लिए समर्पित HRTC बस सेवा की शुरुआत की थी. उन्होंने कहा कि यह HRTC का पर्यटन विभाग के साथ ज्वाइंट वेंचर है. वहीं कॉलेज छात्रों के लिए ऑनलाइन पास सुविधा शुरू करते हुए मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि कॉलेज छात्रों को पास के लिए पहले घंटे इंतजार करना पड़ता था. लेकिन अब यह सुविधा उन्हें ऑनलाइन प्राप्त हो पाएगी. मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि इसके अलावा इस सेवा में विभाग ने कॉलेज अध्यापकों को भी शामिल करने का निर्णय किया है.
Viral Bharat
Author: Viral Bharat

Leave a Comment