May 20, 2024 10:20 am

हिमाचल के पूर्व मंत्री सुरेश भारद्वाज ने याद किया राम मंदिर आंदोलन से जुड़ा एक महत्वपूर्ण किस्सा, वर्ष 1989 में पालमपुर बैठक में राम मंदिर निर्माण पर हुआ था रेजोल्यूशन पास

 

 

हिमाचल/शिमला : राम मंदिर में श्री राम लाल के विग्रह प्राण प्रतिष्ठा में केवल 2 दिन शेष है लेकिन देशभर में उत्सव का माहौल नजर आ रहा है इसी कड़ी में शिमला के ऐतिहासिक कालीबाड़ी मंदिर से भी राम भक्तों ने एक भव्य शोभायात्रा निकाली जिसमें नेता और राजनेताओं के साथ-साथ आम और खास सभी लोगों ने राम भक्त के रूप में शिरकत की इस दौरान श्री राम की तस्वीर युक्त एक डोली भी यात्रा में नज़र आई.

 

1989 में हिमाचल में भाजपा ने किया था पहली बार राम मंदिर निर्माण का रेजोल्यूशन पास

 

पूर्व मंत्री सुरेश भारद्वाज ने बताया कि शिमला की यह भव्य शोभायात्रा बताती है कि आज पूरा देश राम मई हो गया है. उन्होंने कहा कि 500 साल से चले संघर्ष में तीन लाख से लोगों ने इसमें आहुति थी उन्होंने कहा कि हिमाचल का राम मंदिर निर्माण से एक गहरा नाता है. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश का सौभाग्य है कि वर्ष 1989 में भाजपा राष्ट्रीय कार्य समिति की बैठक हुई जिसमें पहली बार राम मंदिर निर्माण का रेजोल्यूशन पास किया गया. आज राम मंदिर का में प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है जो के लिए सौभाग्य की बात है.

 

सुरेंद्र चौहान बोले राम उनके लिए निजी आस्था का विषय है

 

इधर आने शिमला नगर निगम के महापौर सुरेंद्र चौहान भी शोभायात्रा मे महापौर सुरेंद्र चौहान ने कहा कि राम उनके लिए निजी आस्था का विषय है उन्होंने कहा कि प्रभु श्री राम पर सब की आस्था है ऐसे में इस भव्य शोभा यात्रा का निमंत्रण उन्हें मिला तो वह भी इस यात्रा में शामिल शामिल हो गए

 

प्रतिष्ठा तो 22 जनवरी को होगी लेकिन उससे पहले ही पूरे देश भर में उत्सव का माहौल

 

राजीव सूद ने बताया कि राम मंदिर में प्रमाण प्रतिष्ठा तो 22 जनवरी को होगी लेकिन उससे पहले ही पूरे देश भर में उत्सव का माहौल है उन्होंने कहा कि पूरे देश के साथ-साथ शिमला भी राम के रंग में रंगा हुआ है उन्होंने कहा है कि शिमला अपने आप में ऐतिहासिक शहर है और ऐसे में इस शोभा यात्रा का भी अपना महत्व है

Viral Bharat
Author: Viral Bharat

Leave a Comment

Read More