April 28, 2024 12:43 am

ब्रेकिंग : मुलायम का अखिलेश पे आरोप – कहा बेटा मुस्लिम विरोधी हैं !!

Mulayam Singh Targets Son Akhilesh – Says he’s Anti Muslim. 

उत्तर प्रदेश में समाजवाद की साइकिल पंक्चर होती नज़र आ रही है. समाजवादी पार्टी में पिता पुत्र के वर्चस्व का ड्रामा आये दिन नया मोड़ ले रहा है. साइकिल की दावेदारी को लेकर चुनाव आयोग में जारी लड़ाई के बीच समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव ने आज अपने मुख्यमंत्री पुत्र अखिलेश यादव को अल्पसंख्यक ‘मुस्लिमों के प्रति नकारात्मक रवैया’ रखने वाला इंसान करार दे दिया, सूत्रों के हिसाब से वर्चस्व की इस लड़ाई में मुलायम मुस्लिम वोट कार्ड खेलते हुए अपने बेटे के खिलाफ भी लड़ने से नहीं हिचकेंगे।

Akhilesh yadav latest breaking news

पार्टी के सूत्रों ने बताया कि मुलायम ने सपा राज्य मुख्यालय में कार्यकर्ताओं से कहा कि वह हमेशा से मुस्लिमों के हितों के पैरोकार रहे हैं, जब उन्होंने जावीद अहमद के रूप में एक मुसलमान को राज्य का पुलिस महानिदेशक बनवाया था तो अखिलेश ने नाराजगी के कारण उनसे 15 दिन तक बात नहीं की थी। अखिलेश नहीं चाहते थे कि कोई मुसलमान इस राज्य का पुलिस प्रमुख बने। इससे यह संदेश गया कि मुख्यमंत्री मुस्लिम विरोधी हैं। मुलायम भली भाँती जानते हैं की मुस्लिम कार्ड का पैंतरा खेलने से अखिलेश का चुनावी गणित बिगड़ सकता है. अखिलेश का हिन्दू साधू सन्तों से करीब होना भी मुलायम को रास नहीं आया, परन्तु अखिलेश ने पिता के विपरीत चल के अपने हिन्दू वोट बैंक को खास मज़बूत कर लिया है, और चुनावों में वो इसका भरपूर उपयोग करते दिखेंगे !

UP CHIEF MINISTER AT RANGANAYAKULA MANDAPAM

मुलायम ने कहा कि अखिलेश सपा से निष्कासित रामगोपाल यादव के हाथों में भाजपा जैसी साम्प्रदायिक पार्टी के इशारे पर खेले जा रहे हैं। मुलायम ने कहा ‘‘मैं मुसलमानों के लिये जिउंगा और उन्हीं के लिये मर भी जाउंगा। अगर मुसलमानों के हितों के संरक्षण की बात हुई तो मैं अपने बेटे के खिलाफ भी लड़ूंगा।’’ सपा संस्थापक ने संकेत दिये कि चुनाव आयोग में अगर चुनाव निशान ‘साइकिल’ को लेकर जारी लड़ाई में उनके माफिक फैसला नहीं होगा तो वह अदालत का दरवाजा खटखटाएंगे। उन्होंने कहा ‘‘यह लड़ाई अदालत तक जाएगी।’’

akhilesh with narendra modi, polite cm, hindi article

मुलायम ने कहा कि उन्होंने पार्टी खड़ी करने के लिये बहुत कुर्बानियां दी हैं, लेकिन अखिलेश मनमानी कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कई वरिष्ठ मंत्रियों को बेवजह बख्रास्त कर दिया। इसके पूर्व, मुलायम अपने आवास से निकलकर सपा दफ्तर के गेट पर पहुंचे लेकिन अंदर जाने के बजाय वह वहां से निकलकर अपने छोटे भाई शिवपाल यादव के घर पहुंचे और फिर सपा कार्यालय जाकर बंद सभाकक्ष में कार्यकर्ताओं से बात की। इस दौरान मीडिया को दूर रखा गया। सबसे दिलचस्प बात यह रही कि मुलायम ने अखिलेश गुट द्वारा सपा के प्रदेश अध्यक्ष बनाये गये नरेश उत्तम पटेल को भी बैठक में बुलाया।

Akhilesh Yadav against criminals

Viral Bharat
Author: Viral Bharat

From the desk of talentd writers of ViralBharat.Com