April 29, 2024 5:53 pm

मोदी के चरखे पे हाहाकार..अमेज़न वेबसाइट गाँधी फोटो चिपका चप्पलें बेचती है – कांग्रेस खामोश !

पिछले कुछ दिनों से अमेज़न वेबसाइट सुर्ख़ियों में हैं. पहले हिन्दू देवी देवताओं के फोटो अंतवस्त्रों को बेचा, फिर भारत के झंडे लगे डोरमैट बेचे ….और अब महात्मा गाँधी की फोटो लगी बाथरूम चप्पलें बेचने लगे हैं.

http://www.news18.com/news/tech/after-indian-flag-doormats-amazon-is-now-selling-mahatma-gandhi-chappal-1335806.html

Amazon-sells-Doormats-with-Hindu-Gods-and-Goddesses

हैरानी की बात है जो कांग्रेस मोदी के चरखा चलाने और खादी को प्रमोट करने के के लिए इतनी हाहाकार कर रही है अब मज़ों के महात्मा गाँधी के फोटो चिपके बाथरूम चप्पल बेचने पे खामोश है. गौरतलब है ऐमज़ॉन को भारत में कांग्रेस के समय ही 2013 में बिज़नस करने की अनुमति मिली थी.

boycott amazon

साथ में प्रश्न ये है की बाबा रामदेव के स्वदेशी ब्रांड और उत्पाद में झूठ मूठ की कमिया निकलने में कांग्रेसी आज अमेज़न द्वारा महात्मा गाँधी की बेइज़्ज़ती किये जाने पे ऐसे चुप हैं जैसे ऐमज़ॉन कांग्रेस पार्टी को भारी भरकम पार्टी फण्ड देती हो. ऐमज़ॉन द्वारा महात्मा गाँधी के अपमान पे कांग्रेस की चुप्पी पूरी कांग्रेस पार्टी को सन्देह के घेरे में खड़ा करती है. ऐसा भी प्रतीत होता है की अमेज़न  कंपनी शायद जान बूझ के कॉन्ट्रोवर्सी खड़ी कर रही है ताकि उत्सुकता वश ज़्यादा से ज़्यादा लोग वेबसाइट पे आएं और समान खरीदें !

amazon insults hindu gods

Viral Bharat
Author: Viral Bharat

From the desk of talentd writers of ViralBharat.Com

Read More