April 28, 2024 2:38 am

मोदी से प्रभावित, राजा भैया – डुबोएंगे सपा की नैया ?

dabangg, Raja bhaiya, interesting facts, Uttar Pradesh, Crime, CBI

“राजा भैया” उर्फ़ रघुराज प्रताप सिंह, उत्तर प्रदेश के जाने पहचाने चर्चित राजनीतिक चेहरे समाजवादी पार्टी का उत्तर प्रदेश में बंटाधार कर सकते हैं. पिता पुत्र के व्यर्थ भरे ड्रामे से बहुत सारे समाजवादी विधायक अपनी डूबती नैया भाजपा के सहारे तारने के चक्कर में हैं. गौरतलब है की राजा भैया मोदी के नोटबन्दी मुद्दे का खुलेआम समर्थन कर चुके हैं और मोदी की नीतियों को देश के लिए प्रभावी मानते हैं !

Raja Bhaiya Breaking, Raja Bhaiya Latest News, Raja Bhaiya Joins BJP, Raja Bhaiya Viral News, Latest News about Raja Bhaiya, Uttar Pradesh Politics Latest

उत्तर प्रदेश राजनीती की एक बड़ी हस्ती “राजा भैया” जिन्हें हिंदूवादी शेर होने का ख़िताब भी प्राप्त है, और स्वयम वो मोदी से भी प्रभावित हैं, जल्द अपने बाकी समर्थकों के साथ BJP में शामिल होने की घोषणा कर सकते हैं. समाजवादी पार्टी में मची उथल पुथल में राजा भैया अगर ऐसा कदम उठाते हैं तो समाजवादी पार्टी की आधी नैया डूब जाएगी और फिर उसको उबार पाना अखिलेश और मुलायम के लिए लगभग नामुमकिन हो जायेगा.

Raja

आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए सियासी चालबाजियां तेज हो गई हैं. चुनावी गणित और सपा में मची खिचड़ी को भांप के काई बड़े बड़े दिग्गज राजनेता हवा का रुख भांपते हुए अभी से अपनी स्थिति मजबूत करने में लग गए हैं. इसी कड़ी में सपा सरकार में कैबिनेट मंत्री रघुराज प्रताप सिंह उर्फ “राजा भैया” एक बार फिर चर्चा में हैं. सीएम अखिलेश यादव पर अप्रत्यक्ष रूप से निशाना साधने के बाद उनके बीजेपी में शामिल होने के कयासों के बीच राजनीतिक गलियारे में हलचल मच गई है.

Raja Bhaiya Breaking, Raja Bhaiya Latest News, Raja Bhaiya Joins BJP, Raja Bhaiya Viral News, Latest News about Raja Bhaiya, Uttar Pradesh Politics Latest

समाजवादी पार्टी में बाप बेटे के ड्रामे से मची उथल-पुथल के बीच बड़ी खबर है कि सपा के 45 विधायक भाजपा में शामिल होने का मूड बना लिए हैं। यूपी प्रभारी ओम माथुर और प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य के जरिए अधिकांश विधायकों की मीटिंग भी अमित शाह से हो चुकी है। मोदी की सहमति मिलते ही ये विधायक सपा की खतरे में पड़ी साइकिल छोड़ कमल का फूल थामे जल्द दिख सकते हैं। कहा जा रहा है कि विधायकों की अगुवाई सपा नेतृत्व से असंतुष्ट चल रहे रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया और पूर्व मंत्री महेंद्र अरिंदमन सिंह कर रहे हैं। हालांकि इन विधायकों की मंशा पूरी होने की राह में यूपी के कई पुराने भाजपा नेताओं का रुख बाधक भी बन सकता है। दरअसल भाजपा के पुराने नेताओं को आशंका है कि सपा के विधायकों की एंट्री से टिकट के दावेदार पुराने भाजपाइयों का पत्ता साफ हो सकता है, जो पार्टी में आंतरिक असंतोष का कारण बन सकता है। कुछ यही बात यूपी भाजपा के एक बड़े नेता ने इंडिया संवाद से बातचीत में भी कही।

dabangg, Raja bhaiya, interesting facts, Uttar Pradesh, Crime, CBI

Viral Bharat
Author: Viral Bharat

From the desk of talentd writers of ViralBharat.Com