April 28, 2024 8:00 pm

भारत में पहली बार हो रही एशियाई रिवर राफ्टिंग चैंपियनशिप, हिमाचल कर रहा मेजबानी, 4 से 9 मार्च तक बसंतपुर सतलुज नदी पर होगा आयोजन

हिमाचल/शिमला: सोमवार को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शिमला के रिज मैदान से एशियाई राफ्टिंग चैंपियनशिप 2024 का शुभारंभ किया. भारत में पहली बार इस तरह के एडवेंचर गेम्स का आयोजन किया जा रहा है. यह प्रतियोगिता 4 से 9 मार्च तक बसंतपुर सतलुज नदी पर चलेगी. इस प्रतियोगिता में 18 से 20 राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय टीम भाग ले रही है.

भारत में पहली बार हो रही ऐसी प्रतियोगिता

इस चैंपियनशिप में जज की हैसियत से हिस्सा लेने वाली मेजर नेहा सैंगर ने बताया कि एशियाई राफ्टिंग चैंपियनशिप का आयोजन पहली बार भारत में होने जा रहा है. उन्होंने कहा कि इससे पहले नादौन में एशिया रिवर राफ्टिंग मैराथन का भी आयोजन किया गया था. मेजर सैंगर ने बताया की इस चैंपियनशिप में कुल चार तरह के मुकाबले होंगे. चैंपियनशिप में भारत के अलावा श्रीलंका, नेपाल, भूटान ईरान, उज़्बेकिस्तान, किर्गिस्तान, कज़ाख़िस्तान और इराक जैसे देशों के प्रतिभागी हिस्सा लेंगे.

पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा : मुख्यमंत्री

इस मौके पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ने कहा कि प्रदेश में उनकी सरकार बनते ही सरकार की प्राथमिकताओं को दो भागों में बांटा गया. मुख्यमंत्री ने कहा कि जिसमें पहला भाग पर्यटन विकास का है. मुख्यमंत्री ने कहा कि 14 महीनों में वर्तमान सरकार ने पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए काम किया है. इसमें एडवेंचर स्पोर्ट्स जैसी गतिविधियों को भी विकसित करने का काम हुआ है. मुख्यमंत्री ने कहा कि इससे पहले नादौन में रिवर राफ्टिंग मैराथन का आयोजन किया गया था और अब रिवर राफ्टिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप का आयोजन हो रहा है. इससे हिमाचल प्रदेश के पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा. उन्होंने पर्यटन विभाग के अधिकारियों और पदाधिकारी को इसके लिए शुभकामनाएं भी दी.

 

शानन प्रोजेक्ट पर सुप्रीम कोर्ट में सरकार लड़ेगी लड़ाई

वही शानन प्रोजेक्ट मामले पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से प्रदेश सरकार को एक पत्र प्राप्त हुआ है. इसमें केंद्र सरकार की ओर से इस मामले पर अभी कोई भी कार्रवाई न करने को कहा गया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि कैबिनेट ने तय किया है कि इस मामले पर भारत सरकार और पंजाब सरकार के साथ संवाद स्थापित किया जायेगा. उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट गई है. ऐसे में उच्चतम न्यायालय में भी सरकार अपने हक की लड़ाई लड़ेगी.

 

Viral Bharat
Author: Viral Bharat

Leave a Comment

Read More