April 28, 2024 7:28 pm

हिमाचल में कैबिनेट विस्तार के बाद भी क्या दूर हुई नाराजगी, आखिर क्या है सुधीर शर्मा की नई एक्स पोस्ट के मायने

 

 

 

 

हिमाचल/शिमला :

हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस को सरकार बनाए एक साल का समय हो गया है. लेकिन कांग्रेस के भीतर की राजनीतिक खींचतान को कांग्रेस के दिग्गज नेता समय-समय पर जाहिर कर देते हैं. बीते दिनों कांगड़ा की राजनीति में बड़ा नाम सुधीर शर्मा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट की, जिसके बाद हिमाचल में फिर सियासत गरमा गई है और सियासी पंडित इसके कई कयास लगने में जुट गए हैं.

लडाई जारी है…भाग्य से, वक्त से, अपने आप से : सुधीर शर्मा

कांग्रेस नेता और पूर्व की वीरभद्र सरकार में मंत्री रहे सुधीर शर्मा ने अपने आधिकारिक एक सोशल मीडिया अकाउंट पर संस्कृत में लिखा ” युद्धं निरन्तरं भवति, दैवेन सह, कालेन सह, अस्माभिः सह।” जिसका हिंदी तर्जुमा है कि लडाई जारी है…भाग्य से, वक्त से, अपने आप से. कहते हैं कि राजनेता सांस भी लेते हैं तो वह भी राजनीतिक होती है. लिहाज़ा, जाहिर सी बात है कि सुधीर शर्मा की इस पोस्ट ने बाद भी हिमाचल के अंदर राजनीतिक कयासबाजी का दौर शुरू कर दिया

मंत्रिमंडल विस्तार के बाद आई सुधीर शर्मा की पोस्ट

हिमाचल प्रदेश लंबे समय से मंत्रिमंडल विस्तार की राहत देख रहा था इसी बीच खबर आई की सुक्खू सरकार में दो और मंत्री शपथ लेंगे. नाम सामने आए तो इसमें राजेश धर्माणी और यादवेंद्र गोमा के नाम शामिल थे. इसी के साथ यह भी तय हो गया कि सुधीर शर्मा को अभी फिलहाल मंत्रिमंडल में शामिल होने का केवल इंतजार करना होगा. इसके बाद सुधीर शर्मा ने एक्स सोशल मीडिया हैंडल पर यह पोस्ट साझा की है.

सुक्खू सरकार में अनदेखी, तीसरे चरण के मंत्रिमंडल विस्तार में भी नहीं मिली जगह

हिमाचल में कांग्रेस को सरकार बने 1 साल का समय हो गया है इसे 1 साल के समय में नियुक्तियों और ताजपोशी की बात करें तो अभी तक तीन चरणों में मंत्रिमंडल विस्तार हुआ. साल 2022 में 11 दिसंबर को केवल मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने शपथ ली. इसके बाद सरकार का पहला शीतकालीन सत्र को 12 में से केवल दो मंत्रियों से संतोष करना पड़ा. इसके बाद दूसरे चरण के मंत्रिमंडल विस्तार में सात नए मंत्री सरकार में शामिल हुए. इसके बाद तीसरे चरण में दो और नए मंत्रियों को जगह मिली हालांकि अभी एक मंत्री पद खाली है. दिलचस्प बात यह है कि पूर्व की पूर्व की वीरभद्र सरकार के दौरान रहे सभी मंत्रियों को रिपीट किया गया, लेकिन सुधीर शर्मा एकमात्र ऐसा नाम है जो वीरभद्र सरकार में तो महत्वपूर्ण महकमे में मंत्री रहा. लेकिन वर्तमान कांग्रेस की सरकार में मंत्रिमंडल में आने का केवल इंतजार कर रहा है.

Viral Bharat
Author: Viral Bharat

Leave a Comment

Read More