April 29, 2024 2:27 am

हिमाचल में हाटी समुदाय को मिला ST दर्जा, हर्षवर्धन चौहान ने भाजपा पर लगाया मामले में राजनिति करने का आरोप

 

हिमाचल/शिमला : साल 2023 के अगस्त महीने में राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने हाटी समुदाय को ST दर्जा देने को लेकर अधिसूचना जारी की इसके बाद गिरी पर इलाके के लोगों को प्रदेश सरकार की अधिसूचना का इंतजार था. लेकिन अब यह इंतजार भी खत्म हो गया है. लंबे इंतजार के बाद पहली जनवरी 2024 को गिरी पार इलाके के लोगों को ST दर्जा देने के लिए सरकार ने मंजूरी दी. इसको लेकर अधिसूचना भी जारी की गई है. इस दौरान प्रदेश सरकार में उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान गिरि पार इलाके प्रतिनिधियों से मुलाकात. इस दौरान उद्योग मंत्री ने भाजपा पर इस मामले में राजनीति करने का भी आरोप लगाया.

भाजपा को भी ऐसे मामलों में नहीं करनी चाहिए राजनीति : हर्षवर्धन 

उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार हमेशा से ट्रांसगिरी पार के हाटी समुदाय को जनजातीय दर्जा देने के पक्ष में थी. उन्होंने कहा कि पूर्व की वीरभद्र सरकार के दौरान उन्होंने खुद भी सदन में इस मुद्दे को उठाया. उन्होंने कहा कि यह मामला केंद्र सरकार के अधिकार क्षेत्र का था. लिहाजा प्रदेश सरकार को केंद्र का आदेशों को जस का तस लागू करना था. लेकिन केंद्र से आई अधिसूचना में त्रुटि के कारण प्रदेश सरकार हिमाचल में केंद्र की अधिसूचना को लागू नहीं कर पाए ऐसे में प्रदेश सरकार ने केंद्र से स्पष्टीकरण मांगा था. इसके बाद जैसे ही केंद्र से स्पष्टीकरण आया तो प्रदेश सरकार ने बिना देरी के हाटी समुदाय को जनजाति दर्जा देने को लेकर अधिसूचना जारी कर दी. इस दौरान हर्षवर्धन चौहान ने भाजपा पर निशाना भी साधा. हर्षवर्धन चौहान ने भाजपा पर पूरे प्रकरण में राजनीति करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा कि भाजपा के लोगों को भी इसमें राजनीति नहीं करनी चाहिए

3 जनवरी को नाहन जाएंगे CM सुक्खू, हाटी समुदाय करेगा धन्यवाद स्वागत : हर्षवर्धन

उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने बताया कि तीन जनवरी को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का नहान दौरा तय है. उन्होंने कहा कि यह दौरा आपदा प्रभावितों को मदद बांटने के क्रम में किया जा रहा है. इस दौरान मुख्यमंत्री नाहन में आपदा में प्रभावित हुए लोगों को मदद बाटेंगे. इसके अलावा उन्होंने कहा कि प्रदेश में हाटी समुदाय को जनजाति दर्जा देने को लेकर विधिवत घोषणा भी करेंगे.

Viral Bharat
Author: Viral Bharat

Leave a Comment

Read More