April 29, 2024 1:34 am

कंगना रनौत ने की जेपी नड्डा से मुलाकात, सियासी अटकलों का दौर हुआ शुरू

 

हिमाचल/मंडी : भारतीय सिनेमा जगत की मशहूर अभिनेत्री कंगना रनौत ने भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा से मुलाकात की. दरअसल जेपी नड्डा हिमाचल के दौरे पर हैं इस दौरान उन्होंने मंडी – सुंदरनगर में रोड शो और भाजपा कार्यालय का उद्घाटन किया. इस दौरान हिमाचल भाजपा के तमाम बड़े नेता प्रदेश में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल समेत प्रदेश भाजपा के तमाम बड़े नेता भी जगत प्रकाश नड्डा के साथ नजर आए. इसी दौरान अभिनेत्री कंगना रनौत ने भी जगत प्रकाश नड्डा से कुल्लू में मुलाकात की.

मुलाकात की तस्वीरों ने बढ़ाई राजनीतिक सरगर्मियां

रविवार को अभिनेत्री कंगना रनौत ने भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा से मुलाकात की. कुल्लू में हुई इस मुलाकात की जब तस्वीरें सामने आई तो इसने हिमाचल प्रदेश के अंदर एक बार फिर राजनीतिक अटकलों को हवा दे दी. गाहे बगाहे कंगना रनौत का नाम लोकसभा चुनाव के लिए टिकट लेने वालों की दौड़ में सामने आता रहता है. लिहाजा भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष से हुई इस मुलाकात के भी अब कुछ ऐसे ही मायने निकाले जा रहे हैं.

मंडी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने पर है नाम की चर्चा

यह पहली मर्तबा नहीं है जब कंगना रनौत का नाम राजनीति के साथ जुड़ता हुआ. पहले भी कंगना का नाम का मंडी लोकसभा सीट के साथ जोड़कर देखा गया है और उनके नाम की चर्चा मंडी लोकसभा से लड़ने पर हुई है. ऐसे में अब कुल्लू में अभिनेत्री कंगना रनौत का जगत प्रकाश नड्डा से यह मुलाकात करना राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बन गया है. लोकसभा चुनाव नजदीक भी हैं ऐसे में इस मुलाकात में मंडी लोकसभा सीट पर चर्चाओं को और हवा दे दी है.

पहले चुनाव लड़ने की इच्छा की जाहिर फिर किया इनकार

अभिनेत्री कंगना रनौत सोशल मीडिया पर अक्सर एक्टिव नजर आती है. कभी अपनी बयान बाजी के चलते तो कभी अपने पक्ष को लेकर. सोशल मीडिया पर कंगना रनौत का नाता विवादों के साथ भी पुराना रहा है. इसी बीच चंद महीने पहले अभिनेत्री कंगना रनौत ने चुनाव लड़ने की भी इच्छा जाहिर की थी. हालांकि बाद में इसको लेकर मीडिया के सामने इनकार कर दिया. लेकिन सोशल मीडिया के हवाले पर से देखें तो कंगना रनौत की चुनाव लड़ने की तो प्रबल इच्छा है. वही कंगना रनौत का राजनीतिक झुकाव भी भाजपा की ओर ही माना जाता है. लिहाजा भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष से हुई मुलाकात के चर्चे होना भी स्वाभाविक है.

Viral Bharat
Author: Viral Bharat

Leave a Comment

Read More