May 8, 2024 4:29 am

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के प्रयास लाये रंग,हिमाचल की 112 ग्रामीण सड़क परियोजनाएं केंद्र से मंजूर, खर्च होंगे इतने करोड़

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर जी प्रदेश के विकास के लिए निरंतर कर रहे हैं.एक बार फिर मुख्यमंत्री जी के प्रदेश के विकास के लिए किये गए प्रयास रंग लाये हैं.केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय ने हिमाचल की 1250 किलोमीटर लंबाई की 112 ग्रामीण सड़कों और एक पुल को स्तरोन्नत करने और सुधारने के प्रस्तावों को मंजूरी प्रदान की है। इन परियोजनाओं के लिए केंद्र द्वारा 964.25 करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं। इनमें 109 सड़कों को हरित और पर्यावरण अनुकूल तकनीक के तहत तैयार किया जाएगा।

17 सड़कों को मध्यवर्ती लेन मानकों, छह सड़कों को सिंगल लेन मानकों के आधार पर स्तरोन्नत किया जाएगा, जबकि 89 सड़कें सिंगल लेन मानकों के आधार पर सुधारी जाएंगी। इन परियोजनाओं में बिलासपुर, कुल्लू और चंबा जिले की छह-छह, सोलन, ऊना और हमीरपुर की नौ-नौ, कांगड़ा की 24, किन्नौर की तीन, लाहौल-स्पीति की दो, मंडी की 20, शिमला की 11 और सिरमौर जिले की सात सड़कों को स्तरोन्नत करने का प्रस्ताव शामिल है।

नई दिल्ली में ग्रामीण विकास सचिव की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में इन सड़क परियोजनाओं को स्वीकृति प्रदान की गई। इस बैठक में प्रदेश के प्रधान सचिव लोक निर्माण जेसी शर्मा, प्रमुख अभियंता लोक निर्माण विभाग आरके वर्मा, प्रमुख अभियंता परियोजना पीआर धीमान और प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के मुख्य अभियंता पीसी बधन ने बैठक में राज्य सरकार की ओर से भाग लिया।

Viral Bharat
Author: Viral Bharat

From the desk of talentd writers of ViralBharat.Com

Read More