April 30, 2024 8:19 am

नाभि ..शरीर के इस हिस्से में छुपे हैं कई राज़…क्या रावण की ऊर्जा का स्त्रोत नाभि में था ? इसमें कौन सा ऐसा रहस्य है जो आपको नहीं मालूम ?

navel secrets

जिस प्रकार दृश्य जगत का सृजन करने वाले सूर्य माने गए है उसी प्रकार शरीर रूपी जगत के सृजेता भी सूर्य हैं, जो नाभि में बैठे हुए हैं । आज के डॉक्टर और वैज्ञानिक नाभि को लगभग महत्व हीन समझते हैं लेकिन भारतीय योग शास्त्र में शरीर की नाभि को भारी महत्व दिया गया है । बच्चा गर्भावस्था में नाभि के द्वारा ही माँ के शरीर से जुड़ा हुआ होता है और उसके शारीरिक विकास के लिए उसे नाभि द्वारा ही सारी वस्तुएं प्राप्त होती है | नाभि का विस्तार सारे शरीर में है । पतंजली जी द्वारा रचे गए योग दर्शन में बताया गया है-नाभिचक्रे काय व्यूह ज्ञानम् यानी नाभि चक्र में चित्त वृत्तियों को स्थिर करने से नाड़ी आदि शरीरस्थ स्थूल पदार्थों का ज्ञान होता है । विदेशों में अब लोग इसे ‘सोलर प्लेक्सस’ के नाम से जानने भी लगे है लेकिन उनको अभी इसका ज्ञान नहीं के बराबर है ।

कहते हैं रावण ने अपनी बहन शूर्पणखा और भाइयाें कुंभकरण तथा विभीषण के साथ ब्रह्मा जी का तप किया था। उससे खुश होकर ब्रह्माजी ने तीनों से वरदान मांगने को कहा। तब विभीषण ने ज्ञान, शूर्पणखा ने सुंदरता और कुंभकरण ने निंद्रा में लीन होने का वर मांगा था। लेकिन रावण ने अमृत और ज्ञान का वरदान मांगा था। अमृत उसने अपनी नाभि में रख लिया था ताकि उसकी मृत्यु न हो सके। रावण के आख्यानों में उसके मर्म स्थानों का उल्लेख मिलता है। जिसके अनुसार रावण की मृत्यु किसी प्रकार के आयोजन अथवा उसके शरीर के किसी विशेष अंग को भेदन करने से ही हो सकती है।

आज हम बात करेगे अपने शरीर के बहुत ही सेंसिटिव अंग की. जिसके अलग-अलग नाम है कोई नाभि कहता है, कोई सुंडी, कोई belly button तो कोई navel. चाहे जो मर्जी कहे पता तो सबको लग गया ना…

1. नाभि एक निशान है. दरअसल, पैदा होने के बाद जब माँ की नाल से जुड़ी बच्चे की गर्भनाल को डाॅक्टर्स द्वारा बाँधकर अलग किया जाता है तो बच्चे के पेट पर एक निशान बन जाता है जिसे हम नाभि बोलते हैं.

2. नाभि हमारे शरीर का सबसे गंदा भाग होता है. इसमें लगभग 1458 तरह के बैक्टीरिया पाए जाते हैं.

3. दुनिया के 4% लोगो की नाभि बाहर निकली हुई है बाकी 96% की नाभि अंदर घुसी हुई है. बाहर निकली हुई नाभि तब होती है जब डाॅक्टर्स गर्भनाल को ठीक से बाँध नही पाते.

4. बाहर निकली हुई नाभि को ऑपरेशन से अंदर की तरफ कर सकते है इस तरह के ऑपरेशन को ‘Umbilicoplasty’ कहते हैं.

5. नाभि केवल दूध पिलाने वाले यानि स्तनधारी जानवरों में ही पाई जाती है. अंडे देने वाले जानवरों में नाभि नही होती.

6. महिलाओं की तुलना में पुरूषों की नाभि के आस-पास ज्यादा रोंगटे(छोटे बाल) होते हैं.

7. नाभि में कभी भी कान, नाक की तरह छेद ना कराएं क्योकिं नाभि छेद को ठीक होने में 9 महीने लगते है जबकि नाक और कान का छेद केवल 6 हफ्ते में ठीक हो जाता हैं.

8. किन्हीं दो आदमियों की नाभि एक जैसी नही हो सकती. हर व्यक्ति की नाभि अलग-अलग होती है. क्योकिं हर किसी की नाभि में अलग-अलग बैक्टीरिया होते हैं.

9. महिलाओं की नाभि छूने या चूमने से उनमें सेक्स बढ़ता है. यह बहुत कामुक स्थान होता हैं.

10. नाभि को छूने से होने वाले डर को “Omphalophobia” कहते हैं.

navel facts kids

11. सरसों का तेल नाभि में लगाने से फटें हुए होंठ ठीक हो जाते है और साथ में मुलायम भी.

12. नाभि के खिसकने से पेट में दर्द हो सकता है और आपको दस्त लग सकते है. नाभि का सही स्थान पर रहना स्वस्थता का भी प्रतीक हैं. नाभि शरीर के सात मूल चक्रों में से एक चक्र हैं.

13. पुरूषों की नाभि में ज्यादा रूई मिलती है. जिन लोगो की नाभि बाहर की तरफ होती है उन्हें बस यही एक फायदा मिलता है. ग्राहम बारकर नाम के आदमी ने नाभि से निकली हुई सबसे ज्यादा रूई इकट्ठी करके वर्ल्ड रिकाॅर्ड भी बना दिया हैं.

14. “Karolina Kurkova” जिसे 2008 में दुनिया की सबसे सेक्सी महिला चुना गया था उसकी नाभि ही नही थी. अरे, ये कैसे संभव हुआ ? ☺ दरअसल, जब वह बच्ची थी तो उन्हें एक अलग तरह का हर्निया हो गया था. जिसे सर्जरी से ठीक किया गया. इससे नाभि की जगह इनके पेट पर सिर्फ डिम्पल जैसा निशान रह गया.

15. साइंटिस्ट, नाभि पर शोध करने के लिए लाखों रूपए खर्च कर चुके है. Q कि उनका मानना है कि नाभि की ठीक जगह से कई खेलों में फायदा मिलता है जैसे: नीचे होने पर तैरने में, ऊपर होने पर दौड़ने में etc.नाभि से जुडी और भी मान्यताएं है जो समाज में प्रचलित हैं…उनके बारे में देखें

# कहा जाता है कि जिन महिलाओं की नाभि खड़ी होती है वह काफी हिम्मत वाली और स्वभाव से निडर होती हैं। वे अपना कोई भी काम मन लगाकर करती हैं। उन्हें काम में सफाई भी काफी पसंद होती है। जब तक काम करने के बाद उन्हें संतुष्टि न हो, तब तक वे उस काम के पूरा होने पर भी उन्हें अधूरापन महसूस रहती हैं।

# ऐसे पुरुष जिनकी नाभि समतल और सामान्य होती है वे लोग सौभाग्यशाली तो होते ही हैं साथ ही बुद्धिमान और स्पष्टवादी भी होते हैं। ये अपना प्रत्येक संबंध पूरे दिल से निभाते हैं। ऐसे पुरुषों को खुले विचारों और स्पष्ट बोलने वाली पत्नी मिलती है।

# जिस व्यक्ति की नाभि ऊपर की ओर उठान रखती है वह व्यक्ति अपने जीवन में बहुत संघर्ष करता है परंतु उसकी संतान काफी होनहार और लायक होती है। इन्हें अपने जीवन में धन कमाने के अत्याधिक अवसर मिलते हैं परंतु इनकी अंतरात्मा इन्हें कुछ गलत नहीं करने देती।

# कई महिलाओं की नाभि का आकार गोल होता। ऐसी महिलाओं के बारे में माना जाता है कि ये स्वभाव से काफी सरल व सौम्य होती हैं। ऐसी महिलाएं तन से स्वस्थ्य और सोच-विचार के मामले में हमेशा दूसरों से एक कदम आगे रहती हैं।

# ऊपर की ओर उठी हुई नाभि वाले पुरुषों का विवाह अत्याधिक धनवान स्त्री से होता है। सामाजिक रूप से मददगार और मिलनसार ये पुरुष सौंदर्य के पुजारी होते हैं। इन्हें अचानक कहीं से अपार धन मिल सकता है।

female navel

# ऐसे पुरुष जिनकी नाभि नीचे की ओर झुकी होती है, उनकी पुत्रियों के संख्या अधिक होती है। इनकी पहली पुत्री के आने से इनका जीवन और सौभाग्यशाली हो जाता है।

# कुछ महिलाओं की नाभि पेट के बीचों-बीच न होकर थोड़ी अलग हटकर स्थित होती है। माना जाता है कि ऐसी महिलाएं बातें करने में काफी तेज-तर्रार होती हैं। इन्हें मूड स्विंग ज्यादा होता है साथ ही स्पोट्र्स में इनकी काफी रुचि होती है।

# जिन महिलाओं की नाभि का शेप हॉरिजॉन्टल हो, उस महिला से थोड़ी दूरी बनाकर चलना ही फायदेमंद होता है। माना जाता है कि ये महिलाएं आपकी अच्छी बातों में से भी कोई न कोई गलत पॉइंट्स निकाल लेंगी और हर वक्त दूसरों की कमियों को निकालने में लगी रहती हैं।

# मान्यता के अनुसार जिन महिलाओं की नाभि दिखने में खोखली यानी अंदर की ओर होती है वे स्वभाव की बहुत अच्छी होती हैं। उनका व्यवहार ही उन्हें हमेशा सबके करीब रखता है। ये काफी भावुक होती हैं, और इन्हें दूसरों का खयाल रखना खूब आता है।

Viral Bharat
Author: Viral Bharat

From the desk of talentd writers of ViralBharat.Com

Read More