April 28, 2024 6:25 am

अयोध्या पर बोले विक्रमादित्य सिंह, भाजपा और आरएसएस से हैं वैचारिक मतभेद, धर्म का राजनीति से कोई नाता नहीं, जरूरी नहीं प्राण प्रतिष्ठा के दिन ही अयोध्या जाया जाए

 

हिमाचल/शिमला : 22 जनवरी को होने वाले रामलाल की स्थापना और प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर प्रदेश कांग्रेस सरकार में कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह कई मर्तबा अयोध्या जाने की बात कह चुके हैं. उन्होंने अयोध्या से आए निमंत्रण को भी अपने आधिकारिक सोशल मीडिया से साझा किया. इसको लेकर फिर विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि पार्टी हाईकमान जब तय करेगा तब अयोध्या जाएंगे जरूरी नहीं के 22 जनवरी को ही अयोध्या जाया जाए.

अयोध्या राम मंदिर मे रामलला की स्थापना और प्राण प्रतिष्ठा मैं जान को लेकर विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि धर्म का राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है उन्होंने कहा कि संघ परिवार और उससे जुड़े संगठनों से हमारे वैचारिक और सैद्धांतिक मतभेद बरकरार है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस और भाजपा के भारत को लेकर अलग-अलग विचार हैं. पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने हिमाचल प्रदेश में धर्मांतरण के विरुद्ध कानून लाया था तो प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने राम मंदिर के ताले खुलवाए थे ऐसे में हमें किसी से हिंदू होने के सर्टिफिकेट लेने की जरूरत नहीं है. विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि पार्टी हाईकमान की ओर से भी सभी स्वतंत्र है ऐसे में कभी भी वे राम मंदिर जा सकते हैं

युवा और खेल विभाग वापस लिए जाने पर बोले विक्रमादित्य सिंह विभाग वापस लेने से नहीं नाराज. व्यक्ति पोर्टफोलियो से नहीं होता बड़ा

युवा एवं खेल विभाग को विक्रमादित्य सिंह से वापस लेकर यादवेंद्र गोमा को देने पर चल रही उनकी पार्टी से उनकी नाराजगी की खबरों के बीच विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि वह पार्टी से किसी भी तरह से नाराज नहीं है. विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि वे पार्टी कर्मठ कार्यकर्ता है. पद और पोर्टफोलियो व्यक्ति को बड़ा नहीं होता. उन्होंने कहा कि यह मुख्यमंत्री के अधिकार क्षेत्र में है. उन्हें जो जिम्मेदारी दी गई है वह उसी का अच्छी तरह से निर्वहन करेंगे.

लोकसभा चुनाव लड़ने की खबरों पर बोले विक्रमादित्य सिंह, पार्टी हाई कमान जो तय करेगा उन्हें मंजूर पहले ही मंत्री के रूप में मिली है एक बड़ी जिम्मेदारी

वहीं लोकसभा चुनाव लड़ने को लेकर विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि पार्टी ने उन पर हमेशा से भरोसा जताया है. पहली बार का विधायक होने के बावजूद उन्होंने प्रदेश के कई विधानसभा हलकों में जाकर स्टार प्रचारक के तौर पर पार्टी के लिए प्रचार किया. विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि पार्टी हाई कमान जो भी निर्णय करेगा वह उस हर निर्णय के लिए तैयार है. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में उन्हें जनता ने अच्छे मतों से जिताया और उनको अभी भी एक बड़ी जिम्मेदारी दी गई है. जिसके लिए वह काम कर रहे हैं

Viral Bharat
Author: Viral Bharat

Leave a Comment