April 29, 2024 7:22 pm

सेना दिवस के मौके पर राजधानी शिमला में ‘नो योर आर्मी’ दो दिनों के मेले का आगाज़, सेवा के जवानों ने दिखाएं विभिन्न फाइटिंग आर्ट फ़ॉर्म

 

 

हिमाचल/शिमला : सेवा दिवस के मौके पर ट्रेंनिंग कमांड शिमला की ओर से दो दिवसीय “नो योर आर्मी” मेले का आयोजन किया. इस मेले में पहले दिन के कार्यक्रम में सेवा के जवानों ने विभिन्न प्रकार की मार्शल आर्ट और अन्य फाइट आर्ट फॉर्म्स का प्रदर्शन किया. इसके अलावा इस दौरान भारतीय सेना की ओर से डॉग शो का प्रदर्शन किया गया. साथ ही आर्मी बैंड ने भी इस मौक़े पर अपनी प्रस्तुति दी. इस मौके पर हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल और आर्मी ट्रेंनिंग कमांड शिमला के लेफिनेंट जर्नल मनजिंदर सिंह भी कार्यक्रम में शामिल हुए.

सेना दिवस पर शिमला में आयोजित किया गया कार्यक्रम अपने आप में अद्भुत : राज्यपाल

इस दौरान हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने सेना दिवस के मौके पर सैनिकों को शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि सेना दिवस के मौके पर मुख्य कार्यक्रम लखनऊ में आयोजित किया जा रहा है लेकिन शिमला में भी जिस तरह का कार्यक्रम आयोजित किया गया वह अपने आप में अद्भुत है. इस दौरान शिव प्रताप शुक्ल ने लेफ्टिनेंट जनरल मनजिंदर सिंह की इस कार्यक्रम के लिए तारीफ भी की.

शहीद जवानों को श्रद्धांजलि और प्रेरणा स्त्रोत है सेना दिवस : मनजिंदर सिंह लेफ्टिनेंट जनरल

वही इस दौरान लेफ्टिनेंट जनरल मनजिंदर सिंह ने कहा कि भारतीय सेना के लिए यह कार्यक्रम यह हर वर्ष के लिए एक पर्व के रुप में रहता है उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम का सबसे बड़ा उद्देश्य प्राणों की आहुति देने वाले शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देना है. साथ ही इस कार्यक्रम के जरिए उन्हें एक प्रेरणा भी मिलती है ताकि आने वाले वर्ष में भी भारतीय सेवा यूं ही देश की सेवा में रत रहे

Viral Bharat
Author: Viral Bharat

Leave a Comment

Read More