April 29, 2024 9:22 pm

शिमला की मशहूर ओपन स्केटिंग रिंक में मशाल लेकर स्केटिंग करते नज़र आएंगे लोग, एनुअल कार्निवाल का हो रह आयोजन खेल मंत्री करेंगे शिरकत

 

हिमाचल/शिमला : एशिया की पहली ओपन आइस स्केटिंग रिंक में एनुअल कार्निवल के दौरान प्रतिभागी मशाल लेकर स्केटिंग करते नजर आएंगे. इन दिनों राजधानी शिमला में यह ओपन स्केटिंग रिंक आकर्षण का केंद्र बनी हुई है. पूरी तरह से प्राकृतिक इस स्केटिंग रिंक में सर्द मौसम के चलते इन दिनों सुबह और शाम के दो सेशन लगाए जा रहे हैं. शिमला आइस स्केटिंग क्लब के ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेटरी रजत ने बताया कि आज सुबह क्लब की ओर से एनुअल जिमखाने का आयोजन हुआ जिसमें विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं करवाई गई इसके अलावा आज ही शाम के वक्त स्केटिंग रिंक में एनुअल कार्निवाल का भी आयोजन किया जाएगा जिसमें प्रदेश के खेल मंत्री भी शामिल होंगे

हिमाचल प्रदेश के खेल और युवा मामलों के मंत्री यादवेंद्र गोमा करेंगे शिरकत

शिमला आइस स्केटिंग क्लब के ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेटरी रजत मल्होत्रा ने बताया कि सुबह के सेशन में क्लब की ओर से एनुअल जिमखाना आयोजित किया गया. इसमें बच्चों की दौड़ फिगर स्केटिंग और मार्शल टीटो हॉकी के मैच का आयोजन करवाया गया. उन्होंने कहा कि यह प्रतियोगिताएं छोटे बच्चों, अंदर-14 और अंदर-18 के साथ-साथ सीनियर स्तर पर की गई उन्होंने कहा कि यह प्रतियोगिताएं महिला और पुरुष दोनों सेगमेंट में हुई. रजत ने बताया कि वही क्लब की ओर से शाम के सेशन में एनुअल कार्निवाल का भी आयोजन कराया जाएगा जिसमें हिमाचल प्रदेश के खेल और युवा मामलों के मंत्री यादवेंद्र गोमा भी मौजूद रहेंगे. रजत ने बताया कि इस कार्निवल का सबसे बड़ा आकर्षण मार्शल टीटो का रहेगा जिसमें प्रतिभागी मशाल लेकर स्केटिंग करते हुए नजर आएंगे.

Viral Bharat
Author: Viral Bharat

Leave a Comment

Read More