April 28, 2024 9:19 pm

हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी की बैठक में पहुंचे मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, भारत जोड़ो नया यात्रा को बताया केंद्र सरकार के अन्याय के खिलाफ

 

हिमाचल/शिमला : हिमाचल प्रदेश कांग्रेस प्रदेश पार्टी कार्यालय राजीव भवन शिमला में हिमाचल कांग्रेस कमेटी की बैठक हुई शुरू हो गई है. बैठक में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू पार्टी प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह समेत उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री, कैबिनेट मंत्री और सरकार और संगठन के प्रतिनिधि मौजूद रहे. हालांकि कैबिनेट मंत्री रोहित ठाकुर जगत सिंह नेगी और हर्षवर्धन को छोड़कर बाकी सभी मंत्री मौजुद रहे. वही विधायक राजेंद्र राणा और सुधीर शर्मा भी बैठक से नदारत नजर आए.

17 जनवरी से शुरू होगा प्रदेश सरकार का “सरकार गांव के द्वार” कार्यक्रम, कार्यक्रम को लेकर संगठन और सरकार की बुलाई गई है बैठक : मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि प्रदेश सरकार की आगे की रणनीति कैसी हो, किस तरह से सरकार के कामों को जानता तथा पहुंचाया जाए इस उद्देश्य से यह बैठक बुलाई गई है. मुख्यमंत्री ने कहा कि 17 जनवरी से प्रदेश सरकार का ‘सरकार गांव के द्वार’ कार्यक्रम शुरू होने जा रहा है ऐसे में पार्टी प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने संगठन और सरकार के लोगों की बैठक का आवाहन किया. सीएम ने कहा कि सरकार ने 1 साल के कार्यकाल में OPS बहाल किया आपदा में मकान कब आने वाले लोगों को मकान देने का काम किया है. ऐसे में सरकार के कामों को जनता तक पहुंचाने को लेकर बैठक में चर्चा होगी.

केंद्र सरकार के आम जनता से अन्याय के खिलाफ है राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा, मणिपुर हिंसा के बाद पीएम अभी तक नहीं पहुंचे राहुल गांधी ने शुरू की यात्रा : CM सुक्खू

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भारत जोड़ो यात्रा कोई राजनीतिक यात्रा नहीं है हालांकि इसको राजनीति से जोड़कर देखा जा रहा है उन्होंने कहा कि जब राहुल कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पाया कि देश में युवाओं के साथ अन्याय हो रहा है उन्हें रोजगार नहीं मिल रहा, महंगाई अपने चरण पर है ऐसे में उन्होंने इस यात्रा को करने का फैसला किया उन्होंने कहा कि मणिपुर में बड़ी हिंसा हुई लेकिन अभी तक प्रधानमंत्री नहीं पहुंचे ऐसे में राहुल गांधी ने मणिपुर से मुंबई तक की यात्रा की शुरुआत की ऐसे में यह यात्रा कई मायनों में अहम है.

लोकसभा चुनाव में प्रत्याशियों की घोषणा को लेकर बोले मुख्यमंत्री सुक्खू, अभी चुनाव में लंबा वक्त चुनाव से एक डेढ़ महीने पहले होगी नामो की घोषणा

वहीं आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर प्रति प्रत्याशियों के नाम की घोषणा को लेकर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ने कहा कि अभी लोकसभा चुनाव में एक लंबा वक्त बाकी है. ऐसे में चुनाव से एक डेढ़ महीने पहले प्रत्याशियों के नाम की घोषणा होगी.

Viral Bharat
Author: Viral Bharat

Leave a Comment

Read More